दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karachi To Noida First Poster OUT : सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का फर्स्ट पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगा पहला गाना - सीमा सचिन

दुनियाभर में फेमस हो रही सचिन-सीमा की लव स्टोरी पर फिल्म बनकर तैयार हो गई है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है और फिल्म से पहले गाने की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

Karachi To Noida First Poster OUT
सीमा हैदर

By

Published : Aug 18, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 12:09 PM IST

हैदराबाद :उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सचिन के लिए पाकिस्तान से चार बच्चों संग पति को छोड़कर हिंदुस्तान आईं सीमा हैदर ने दुनियाभर में गदर मचा रखा है. भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर में सचिन-सीमा की लव-स्टोरी के किस्से मशहूर हो रहे हैं. सीमा-सचिन की पब्जी से शुरू हुई लव-स्टोरी अब पर्दे पर उतरने जा रही है. प्रोड्यूसर अमित जानी पहले ही सीमा-सचिन की लव-स्टोरी और सीमा के कैरेक्टर पर फिल्म बनाने का एलान कर चुके थे. फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' है और फिल्म का पहला गाना 'चल पड़े हैं हम' रिलीज होने जा रहा है. फिल्म से पहला पोस्टर जारी हो चुका है.

फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर कर बताया गया है कि फिल्म का पहला गाना चल पड़े हैं हम, थीम सॉन्ग कराची टू नोएडा आगामी 20 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. बता दे, इस फिल्म को भारत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में सीमा हैदर का किरदार फरहीन फलक निभाने जा रही हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में श्रष्टि बंसल, कायरा नेगी, मिशा नेगी, सुशांत राणा, अमन और संदेश हैं. फिल्म में म्यूजिक शशांक दुर्गवंशी का होगा.

सॉन्ग को प्रीति सरोज ने गया है और इसके बोल अमित जानी ने ही लिखे हैं. फिल्म से जारी हुए पोस्ट में सीमा हैदर के तीन लुक दिख रहे हैं, जिसमें एक लुक इंडियन भी है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म में सीमा खुद अपना रोल प्ले करेंगी, लेकिन अब फरहीन उनका किरदार करने जा रही हैं. फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी बहुत जल्द लोगों के सामने होगी.

ये भी पढे़ं :WATCH: 'लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का..' पर मार्किट में आया नया गाना, देखते ही लोटपोट हो रहे लोग
Last Updated : Aug 18, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details