दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Photos: बुआ बनने वाली हैं कंगना रनौत, 'क्वीन' ने भाभी की गोद भराई की दिखलाई खूबसूरत झलक

Photos: कंगना रनौत बुआ बनने जा रही हैं. कंगना के परिवार में बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. कंगना ने अपनी भाभी की गोद भराई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

Kangana Ranaut
बुआ बनने वाली हैं कंगना रनौत

By

Published : Jul 24, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 1:46 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत कब शादी करेंगी कोई नहीं जानता है. कब आएगा क्वीन कंगना का किंग इसका भी कोई जवाब नहीं हैं, लेकिन कंगना की शादी से पहले उनके परिवार में किलकारी जरूर गूंजने वाली है. जी हां, कंगना रनौत बुआ बनने वाली हैं. कंगना रनौत ने अपनी भाभी की गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. कंगना रनौत की भाभी की गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है और एक्ट्रेस और उनकी भाभी को बधाईयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. भाभी की गोद भराई में कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बता दें, कंगना रनौत की भाभी आगामी अक्टूबर के महीने में मां बनने वाली हैं. ऐसे में कंगना ने खुद अपनी भाभी के बेबी शावर की पार्टी रखी. कंगना रनौत अपनी भाभी की गोद भराई में कितनी खुश हैं, तस्वीरों में साफ झलक रहा है. एक तस्वीर में कंगना ने अपनी भाभी को बेशकीमती हार देती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह अपनी मां संग खिल-खिलाकर हंसती दिख रही हैं.

वहीं, बेबी शावर की तस्वीर में कंगना अपनी भाभी के साथ-साथ अपने पूरे परिवार संग दिख रही हैं. कंगना ने पिंक रंग की साड़ी पर हैवी चोकर नेकपीस गले में डाला हुआ है.

भाभी रीतू रनौत की गोद भराई की तस्वीरें शेयर कर कंगना रनौत ने लिखा है, रीनू रनौत की गोद भराई से कुछ कीमती पल, हम बेहद खुश हैं और बेबी रनौत का इंतजार कर रहे हैं, आप सभी के आशीर्वाद और बधाई के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने लूट थी ऋतिक रोशन की इज्जत!, 'क्वीन' ने खुद किया खुलासा
Last Updated : Jul 24, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details