मुंबई : बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सारा अली खान बीते कई दिनों से अपनी अमरनाथ यात्रा भी और अब एक्ट्रेस घर लौट आई है. सारा अली खान ने अपने फैंस को अपनी अमरनाथ यात्रा की झलकियां समय-समय पर सोशल मीडिया पर आकर फैंस को दिखलाई थी. अमरनाथ के यात्रा से लौटते वक्त सारा अली खान ने एक पोस्ट भी शेयर किया है.
इस पोस्ट में सारा अली खान ने जीवन में शांति बनाए रखने का सीक्रेट भी बताया था. सारा अली खान का नाम उन सोशल मीडिया पर एक्टिव सेलेब्स में से हैं, जो आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते हैं. ऐसे में सारा अपनी लाइफ के ज्यादातर मोमेंट्स अपने फैंस संग साझा करती रहती हैं. वहीं, सारा अली खान अपनी अमरनाथ यात्रा को भी अपने फैंस संग शेयर करने में पीछे नहीं रहीं. अब एक्ट्रेस अपने घर पहुंच चुकी है.