मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करने वाले जॉनी लीवर पेट के गंभीर कैंसर से पीड़ित बीमार दिग्गज अभिनेता और निर्देशक महमूद जूनियर से मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जूनियर महमूद इस समय पेट के गंभीर कैंसर से पीड़ित हैं. इंडस्ट्री के दिग्गज हस्ती नईम सैय्यद महमूद जूनियर के नाम से जाने जाते हैं. यही नहीं वह महमूद को पॉजिटिव रहने के लिए प्रेरित भी करते नजर आ रहे हैं.
कैंसर से जंग लड़ रहे एक्टर-निर्देशक महमूद जूनियर से मिलने पहुंचे जॉनी लीवर - एक्टर निर्देशक महमूद जूनियर कैंसर जॉनी लीवर
Johny Lever Meets Junior Mehmood : कैंसर से जंग लड़ रहे एक्टर-निर्देशक महमूद जूनियर से मिलने के लिए एक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर उनके घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
Published : Dec 2, 2023, 9:52 PM IST
|Updated : Dec 2, 2023, 11:09 PM IST
रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज अभिनेता को कैंसर का पता नवंबर में चला था. उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने खुलासा कर बताया कि जूनियर महमूद का इलाज उनके परिवार के साथ घर पर ही किया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिग्गज एक्टर महमूद बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं और जॉनी उनके पास बैठे हुए हैं. ऐसे में जॉनी उनक् पास जाते हैं और उनसे कुछ बात भी करते हैं. इस दौरान जॉनी थंब दिखाकर दिग्गज एक्टर को एप्रिसिएट भी करते हैं.
आगे बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार के रूप में किया था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ मराठी फिल्मों का भी निर्देशन किया. महमूद परवरिश, ब्रह्मचारी, मेरा नाम जोकर, के साथ ही दो और दो पांच में भी शानदार काम कर चुके हैं. इस बीच जॉनी लीवर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में नजर आए थे. एक्टर की झोली में मल्टी स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' भी है.