हैदराबाद: हॉस्पिटल में एडमिट मार्वल फेम हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है. हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए एक्टर जेरेमी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे.
बता दें कि जेरेमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. शेयर्ड तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'इस जर्नी को शुरू करने के लिए फेमस मेडिकल आईसीयू टीम को थैंक्यू'. हॉलीवुड सुपरस्टार ने हेल्थ रिपोर्ट फैंस के साथ साझा की है. शेयर्ड तस्वीर में वह हॉस्पिटल स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर उन्होंने ग्रेटिट्यूड मैसेज भी पोस्ट किया है. इससे पहले एक्टर ने 3 दिसंबर को अपना पहला हेल्थ अपडेट शेयर किया था. पहली अपडेशन के लिए भी उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आप सभी के दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद'.