WATCH : दिल्ली मेट्रो में गंजे होकर नाचे शाहरुख खान, वायरल वीडियो में 'किंग खान' को देख आप भी करने लगेंगे डांस - Jawan Prevue Video
WATCH : शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गंज हैं और हिंदी सिनेमा के इस खूबसूरत गाने पर जमकर नाच रहे हैं. यहां देखें वीडियो
शाहरुख खान
By
Published : Jul 10, 2023, 12:16 PM IST
हैदराबाद :शाहरुख खान ने आखिर बता ही दिया कि वो ही बॉलीवुड के हीरो और विलेन हैं. यह हम नहीं बल्कि शाहरुख खान का हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म जवान का प्रीव्यू बता रहा है. दरअसल, 10 जुलाई को सुबह 10.30 फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया है.
जवान के प्रीव्यू में शाहरुख के कई अवतार देखने को मिल रहे हैं. शाहरुख ने प्रीव्यू के आखिर में धमाका कर दिया है. जवान के प्रीव्यू में शाहरुख खान आखिरी सीन में मेट्रो में नाच रहे हैं और उसमें उनका बाल्ड लुक देखने को मिल रहा है.
अब शाहरुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, शाहरुख खान फिल्म बीस साल बाद (1962) के हिट सॉन्ग 'बेकरार करके हमें यूं ना जाइए' पर जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें, यह सीन शाहरुख का अपकमिंग एक्शन फिल्म जवान का है. अरुण कुमार उर्फ एटली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
जवान का प्रीव्यू सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. फिल्म जवान का प्रीव्यू देख शाहरुख खान के फैंस बौखला गए हैं और वह बस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में संजय दत्त भी हैं, लेकिन प्रीव्यू में उनकी एक भी झलक देखने को नहीं मिली है.