मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपने अंधविश्वास और हर बार विशेष अवसरों पर तिरुपति मंदिर जाने के बारे में खुलकर बात की है. अभिनेत्री अपने पिता और जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म 'मिली' के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान अपनी फिल्म और शूटिंग के अनुभवों पर चर्चा करने के अलावा उन्होंने अपने जीवन के बारे में भी खुल कर बात की.
इस दौरान जाह्नवी ने शो के होस्ट कपिल से कहा कि 'मैं कुछ चीजों के बारे में बहुत अंधविश्वासी हूं. जाह्नवी ने कहा, अब भी मंच पर आते वक्त प्रवेश करते समय मैंने पहले अपना दायां पैर रखा. इसके अलावा, मां और पिताजी के जन्मदिन, नए साल और अन्य विशेष अवसरों पर मैं तिरुपति की यात्रा करना सुनिश्चित करती हूं. इसके साथ ही मैं गुरुवार को शाकाहारी रहती हूं. अभिनेत्री अपनी अपकमिंंग फिल्म 'मिली' में मुख्य किरदार निभा रही हैं, जिसमें वह एक महिला के रूप में फ्रीजर में फंसने के बाद अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी.