दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मंच पर पहले दायां पांव आगे रखती हैं जाह्नवी, बोलीं- हां मैं अंधविश्वासी हूं - upcoming film Mili

अपनी अपकमिंग फिल्म मिली के प्रमोशन को लेकर जाह्नवी कपूर बहुत व्यस्त नजर आ रही हैं. इसी क्रम में वह कपिल शर्मा शो में पहुंचीं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

Etv Bharat
जाह्नवी

By

Published : Nov 3, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 3:24 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपने अंधविश्वास और हर बार विशेष अवसरों पर तिरुपति मंदिर जाने के बारे में खुलकर बात की है. अभिनेत्री अपने पिता और जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म 'मिली' के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान अपनी फिल्म और शूटिंग के अनुभवों पर चर्चा करने के अलावा उन्होंने अपने जीवन के बारे में भी खुल कर बात की.

इस दौरान जाह्नवी ने शो के होस्ट कपिल से कहा कि 'मैं कुछ चीजों के बारे में बहुत अंधविश्वासी हूं. जाह्नवी ने कहा, अब भी मंच पर आते वक्त प्रवेश करते समय मैंने पहले अपना दायां पैर रखा. इसके अलावा, मां और पिताजी के जन्मदिन, नए साल और अन्य विशेष अवसरों पर मैं तिरुपति की यात्रा करना सुनिश्चित करती हूं. इसके साथ ही मैं गुरुवार को शाकाहारी रहती हूं. अभिनेत्री अपनी अपकमिंंग फिल्म 'मिली' में मुख्य किरदार निभा रही हैं, जिसमें वह एक महिला के रूप में फ्रीजर में फंसने के बाद अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी.

25 वर्षीय अभिनेत्री ने 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में एक भारतीय वायु सेना अधिकारी और कारगिल युद्ध के दिग्गज गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' और 'गुड लक जेरी' का भी हिस्सा बनीं, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें- VIDEO : मां से चंपी का आनंद ले रहे थे विक्की कौशल, पत्नी कैटरीना कैफ ने ऐसे किया रिएक्ट

Last Updated : Nov 4, 2022, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details