मुंबई: जैकलीन फर्नांडिस मंगलवार को सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ प्रोड्यूसर राघव शर्मा भी थे. सिद्धि विनायक मंदिर की ओर से रोहित शर्मा और जैकलीन को भेंट भी दिया गया. प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर अपनी और जैकलीन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इसी के साथ अकटलें लगाई जा रही हैं कि एक्ट्रेस प्रोड्यूसर के साथ मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी में हैं.
जैकलीन ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज अपनी और यंग प्रोड्यूसर रोहित शर्मा संग तस्वीर और वीडियो साझा की है. पहली तस्वीर में जैकलीन और रोहित मंदिर परिसर की ओर मिल रहे भेंट को स्वीकार करते दिख रहे हैं. भगवान के दर्शन के लिए जैकलीन ने लाइट येलो और व्हाइट कलर के चिकनकारी शरारा सूट को चुना है. इस ट्रेडिशनल ड्रेस पर उन्होंने अपना लुक सिंपल रखा है. वहीं रोहित को ब्लैक कलर के प्रिटेंड शर्ट और जींस में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने रोहित को टैग करते हुए तस्वीर को लाल दिल वाले इमोजी से जोड़ा है.