पहले पापा और अब मां, विदाई से पहले इरा खान को मॉम रीना दत्ता पर आया प्यार, देखें अनदेखी फोटो - इरा खान रीना दत्ता
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान की प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में स्टार किड का मां रीना दत्ता के साथ इस दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. देखें वायरल तस्वीरों की एक झलक...
इरा के पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता (फोटो- @coleen_khan_affonso @Ethereal Studio इंस्टाग्राम)
मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. रजिस्टर मैरिज करने के बाद कपल रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. 7 जनवरी से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. फंक्शन से कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आ रही है. बीते सोमवार को इरा की मेहंदी सेरेमनी थी. मौज-मस्ती और डांस के बीच इरा की मेहंदी लगवाते हुए पहली तस्वीर सामने आई थी. वहीं, मां रीना दत्ता के साथ इरा की मनमोहक तस्वीर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
इरा खान और नुपूर खान के वेडिंग प्लानर ने कपल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. ये तस्वीरें मेहंदी सेरेमनी की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'स्पेशल मोमेंट्स.'
पहली तस्वीर में इरा खान को अपनी मां रीना दत्ता को गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, अगली तस्वीर में कपल कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में कपल कोलीन खान अफोंसो, जो कि उनकी पर्सनल केयर है, के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें मेहंदी की रस्म शुरू होने से पहले ली गई है.
कपल और रीना दत्ता के लुक की बात करें तो सबके ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखा था. दुल्हन ने हॉल्टर नेक वाला आइवरी व्हाइट गाउन पहना था, जबकि दुल्हन की मां ने गोल्डन डिजाइन और पिंक बॉर्डर वाली बेज रंग की साड़ी पहनी थी. अगली तस्वीर में, इरा अपने पति नुपूर शिखरे के साथ पोज दे रही हैं, जो बेज कलर की पैंट, पिंक शर्ट और ब्राउन कलर की जैकेट के साथ पेयर किया है. बता दें कि 10 जनवरी को उदयपुर में रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. इस शुभ अवसर पर न्यूलीवेड कपल के परिवार और खास रिश्तेदार-दोस्त मौजूद होंगे.