मुंबई: ऑनलाइन बेटिंग कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में रैपर बादशाह का भी नाम शामिल हो गया है. ऑनलाइन बेटिंग कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' प्रीडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रोमोशन करने के लिए रैपर बादशाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल रैपर बादशाह से पूछताछ कर रही है. कुछ देर पहले ही साइबर सेल मुंबई के ऑफिस जाते वक्त स्पॉट किया गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ऑनलाइन बेटिंग कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ कर रही है. रैपर समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था.
ग्लैमरस की दुनिया में रैपर बादशाह ऐसे पहले शख्स नहीं है, जिनका नाम ऑनलाइन बेटिंग कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' मामले में सामने आया है. इससे पहले इस मामले के सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, एक्ट्रेस हुमा कुरेशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को तलब किया गया था.