मुंबईःअबू धाबी स्थित यस आईलैंड में आयोजित IIFA अवार्ड्स 2022 का समापन हो गया. 2 जून से शुरू हुए अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स की भीड़ लगी रही. IIFA अवार्ड्स 2022 में इस साल का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड विक्की कौशल के नाम रहा उन्होंने फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के लिए यह अवार्ड जीता है. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कृति सेनन के खाते में गया.
बता दें कि एक्ट्रेस को उनकी फिल्म मिमी के लिए यह अवार्ड दिया गया है. आईफा अवॉर्ड एक स्पेशल शो है, जिसमें साल की बेस्ट फिल्म, एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर, म्यूजिशियन, डायरेक्टर आदि को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. यहां पर शो में अवार्ड अपने नाम करने वाले विनर्स की लिस्ट में बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल असीस कौर रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए अपने नाम किया. वहीं, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता.
IIFA 2022: कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस तो विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यह रही विनर्स की लिस्ट
अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में आयोजित आईफा के 22वें संस्करण में बॉलीवुड सितारों ने जमकर अपना जवला बिखेरा. अवॉर्ड फंक्शन में कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस तो विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
IIFA 2022
यह भी पढ़ें- बच्चों को जरूर दिखाएं ये शानदार फिल्में, जो सफलता के लिए संघर्ष करने की सीख देती हैं
नौटियाल ने अवॉर्ड अपने माता-पिता को डेडिकेट किया. बेस्ट लिरिक्स के लिए कौसर मुनीर ने अवॉर्ड जीता. फिल्म '83' के गाने 'लहरा दो' के लिए मिला.बेस्ट डेब्यू मेल- अहान शेट्टी ('तड़प').बेस्ट डेब्यू फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2).बेस्ट स्टोरी एडॉप्टेड- फिल्म '83'बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल- अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' को दिया गया.सपोर्टिंग रोल (मेल) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- एक्टर पंकज त्रिपाठी (फिल्म 'लूडो').शानदार निर्देशन- विष्णुवर्धन (फिल्म शेरशाह).आगे बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स 2022 में फिल्म 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. वहीं, फिल्म शेरशाह के लिए जावेद, तनिष्क बागची, बी प्राक जानी, जसलीन, मोहसीन और विक्रम मॉन्टरूस ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड जीता.