मुंबई: टीवी एक्टर-होस्ट हुसैन कुवारेजवाला ने रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 से 6 तक होस्ट किया था. अब वे फिर से शो होस्ट के तौर पर ही वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा-'इतने सालों बाद अपनी घर वापसी से काफी खुश हूं'. इसके साथ ही उन्होंने शो के होस्ट रहे आदित्य नारायण से तुलना किए जाने पर भी खुलकर बात की. 7 अक्टूबर से सोनी टीवी पर इंडियन आइडल का प्रीमियर शुरु होने वाला है. इस बार इंडियन आइडल सीजन का स्लोगन है-'एक आवाज, लाखों एहसास'. यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा.
ये होंगे शो के जज
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो के इस बार के जज श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी हैं. शो में अपनी वापसी को लेकर हुसैन ने कहा- 'मैं वापस आकर बहुत खुश हूं, मुझे अपनी वापसी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, अगर मुझे हर बार इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं हर आठ साल में ब्रेक लेना पसंद करूंगा. यह काफी खुशी देता है'.