मुंबई: 'महारानी 3' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से पहले मेकर्स ने सीरीज का धांसू टीजर जारी किया है. इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
मेकर्स ने हुमा कुरैशी के साथ आज, 16 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी वेब सीरीज 'महारानी 3' का टीजर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'परीक्षा की तैयारी है जारी, फिर आ रही है महारानी. टीजर आउट नाउ.'
'महारानी 3' के टीजर की शुरुआत अमित सियाल के नवीन कुमार के जेल में स्पीच देने से होती है. जिसमें वह कहते हैं, 'गांधीजी कहते थे कि किसी को पाप से घृणा करनी चाहिए, पापी से नहीं.' स्पीच के बाद वे जेल के परिसर में अधिकारी से बात करते है. इस बीच एक महिला हलवे की प्लेट लेकर अमित सियाल के पास पहुंची. इस पर वह पुलिस अधिकारी से पूछता है, 'क्या मिठाई उनके आने की खुशी में है या फिर कैदियों की रिहाई की खुशी में?'. इस पर पुलिस अधिकारी बताती है, दरअसल से रानी जी बंटवा रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. यह सुनकर अमित सियाल प्लेट वापस ट्रे में रख देता है.