दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

...जब ऋतिक रोशन ने की Ex वाइफ सुजैन की तारीफ, बोले- 'आप सुपरस्टार हैं'

बॉलीवुड एक्टर और राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्स वाइफ की जमकर तारीफ की है.

etv bharat
ऋतिक रोशन

By

Published : Jun 3, 2022, 2:26 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड के 'क्रिश' बॉय और एक्टर ऋतिक रोशन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान की तारीफ की है. सुजैन और ऋतिक अलग हो चुके हैं. इसके बावजूद, दोनों के बीच अच्छी बॉडिंग देखने को मिलती है. बता दें कि ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने हाल में व्हिस्की ब्रांड चिवास रीगल का एक नया ब्रांड लॉन्च किया है.

इवेंट में लिए गए कई तस्वीरों के कलेक्शन को कलेक्ट कर उन्होंने एक वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इवेंट में ऋतिक रोशन, सुजैन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ हैं. ऋतिक ने सुजैन के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट भी लिखा है. आगे बता दें कि इवेंट से संबंधित पोस्ट सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. ऋतिक और अर्सलान गोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए सुजैन ने कैप्शन में लिखा, 'ऊर्जा कभी झूठ नहीं बोलती… अपने आप को ऐसे लोगों से घेरें जिनके पास अच्छी दीप्तिमान ऊर्जा है और अपनी दुनिया को उजाला करते हुए देखें.'

इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट पर ऋतिक ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई सुजैन..ये कमाल था.' इसके साथ ही ऋतिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को रीपोस्ट भी किया और लिखा 'इसलिए गर्व है आप पर सुजैन. आप सुपरस्टार हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details