मुंबई :बॉलीवुड गलियारे में होली का जश्न शुरू हो चुका है. रंगों का त्योहार पर मस्ती की बौछार बस धीरे-धीरे शुरू हो रही है. सेलेब्स अपने फैंस को होली विश करना नहीं भूल रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहले अनन्या पांडे ने अपने फैंस को होली विश की है. अनन्या पांडे ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को होली पर अपनी झलक दिखाई है. इस तस्वीर में अनन्या पांडे बेहद खूबसूत लग रही हैं.
अनन्या पांडे ने अभी कुछ देर पहले ही अपने फैंस को होली विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. इस तस्वीर में अनन्या ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और उनके चेहरे पर गुलाबी गुलाल मला हुआ है. यह अनन्या ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वह देसी गर्ल से कम नहीं लग रही हैं. बता दें, यह उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का लुक है.