मुंबई: टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबकों दीवाना करने वाली हिना खान एक बार फिर तीर्थ यात्रा पर निकली हैं. एक्ट्रेस दूसरी बार उमराह के लिए सऊदी अरब पहुंची है. उन्होंने आज, 12 जनवरी को तीर्थ स्थल से खास झलक साझा की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
हिना खान ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उमराह की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जुम्मा मुबारक हो. ब्लेस्ड अल्हम्दुलिल्लाह. दुआ पूरी'. इन तस्वीरों में पवित्र स्थल की झलकियां साफ देखी जा सकती हैं. कुछ तस्वीरों में हिना को दुआ करते हुए देखा जा सकता है.