दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Kriti Sanon: 'फ्लाई हाई...', कृति सेनन के बर्थडे पर बहन नुपूर ने खास मैसेज के साथ किया बर्थडे विश - Kriti Sanon sister nupur sanon

'आदिपुरुष' की जानकी उर्फ कृति सेनन का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स और दोस्त ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. वहीं एक्ट्रेस की बहन ने खास तरीके से बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 6:40 PM IST

मुंबई:कृति सेनन, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही मे उन्हें प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष में मां जानकी की भूमिका निभाते हुए देखा गया. कृति का जानकी रूप उनके फैंस को काफी पसंद आया है. आज 27 जुलाई को ऑनस्क्रीन जानकी उर्फ कृति का 33वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी प्यारी बहन नूपुर सेनन ने स्पेशल तरीके से विश किया है.

नुपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति सेनन का क्लिप शेयर किया है. क्लिप में कृति को केक पर लगे कैंडल को बुझाते हुए देखा जा सकता है. कृति ने येलो कलर का शर्ट पहन रखा है. हालांकि ये क्लिप नया है या पुराना ये कहा नहीं जा सकता है. इस क्लिप को शेयर करते हुए नुपूर ने कैप्शन दिया है, 'हैप्पी बर्थडे क्रिट्स. मैं जानती हूं कि आप एक सच्चे इंसान हो. आई लव यू सो मच. ऊंचाइयों को छूओ मेरी बटरफ्लाई.' अपनी प्यारे बर्थडे विश पर कृति ने रिप्लाई भी किया है. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते लिखा है, 'लव यू माई नुप्सू.'

नुपूर सेनन की इंस्टाग्राम स्टोरी

कृति सेनन ने अपने बर्थडे पर ब्यूटी ब्रांड का एलान किया है. उनके ब्रांड का नाम हाइफन है. वह ब्रांड की को-फाउंडर हैं. उन्होंने अपने ब्रांड का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और खुद को बर्थडे विश किया है. उन्होंने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस, ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स लॉन्च किया था.

कृति सेनन की इंस्टाग्राम स्टोरी

कृति सेनन का वर्क फ्रंट
कृति जल्द ही फिल्म 'द क्रू' में करीना कपूर और तब्बू के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. फिल्म को प्रोड्यूज एकता कपूर और रिया कपूर ने किया है. कृति के पाइपलाइन में शाहिद कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म और अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपथ' भी है. वह अपने पहले प्रोजेक्ट, 'दो पत्ती' में काजोल संग दोबारा नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 27, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details