मुंबई:कृति सेनन, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही मे उन्हें प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष में मां जानकी की भूमिका निभाते हुए देखा गया. कृति का जानकी रूप उनके फैंस को काफी पसंद आया है. आज 27 जुलाई को ऑनस्क्रीन जानकी उर्फ कृति का 33वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी प्यारी बहन नूपुर सेनन ने स्पेशल तरीके से विश किया है.
नुपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति सेनन का क्लिप शेयर किया है. क्लिप में कृति को केक पर लगे कैंडल को बुझाते हुए देखा जा सकता है. कृति ने येलो कलर का शर्ट पहन रखा है. हालांकि ये क्लिप नया है या पुराना ये कहा नहीं जा सकता है. इस क्लिप को शेयर करते हुए नुपूर ने कैप्शन दिया है, 'हैप्पी बर्थडे क्रिट्स. मैं जानती हूं कि आप एक सच्चे इंसान हो. आई लव यू सो मच. ऊंचाइयों को छूओ मेरी बटरफ्लाई.' अपनी प्यारे बर्थडे विश पर कृति ने रिप्लाई भी किया है. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते लिखा है, 'लव यू माई नुप्सू.'