नई दिल्लीः भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2023) के दिन मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ क्रिश्चन परंपरा से शादी की. दोनों ने अब हिंदू परंपरा से राजस्थान के उदयपुर में शादी की है. उदयपुर के फाइव स्टार होटल राफेल में विवाह समारोह 3 दिन (14 से 16 फरवरी) तक चला. हार्दिक और नताशा की शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका, महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी समेत देश दुनिया से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
वहीं, अब हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ फोटोज पोस्ट की है. फोटोज पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन दिया है, 'Now and forever' (अब और हमेशा के लिए). हार्दिक ने शादी की 10 फोटोज पोस्ट की है. फोटोज में मैरिड कपल काफी खुश नजर आ रहा है. कुछ फोटोज में दोनों पोज दे रहे हैं तो कुछ फोटोज फेरे और वर माला के दौरान की हैं. खबर लिखे जाने तक करीब एक घंटे के भीतर फोटोज को 1.5 मिलियन लोग पसंद कर चुके हैं. जबकि करीब 7 हजार लोग कमेंट कर चुके हैं. फैंस दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.