दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

छह साल बाद फिल्मों में वापसी करेंगी हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा

एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा छह साल के बाद बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं. एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म 'नोटरी' में बंगाली एक्टर के साथ नजर आएंगी.

Etv Bharat
गीता बसरा

By

Published : Sep 15, 2022, 8:01 PM IST

मुंबई:क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा छह साल के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार 'भैयाजी सुपरहिट' और 'सेकंड हैंड हसबैंड' जैसी फिल्मों में देखा गया था. एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म 'नोटरी' के साथ छह साल बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में गीता बसरा फेमस बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी के साथ एक्टिंग करती नजर आएंगी.

बता दें कि यह फिल्म पवन वाडेयार द्वारा निर्देशित है और अक्टूबर से फ्लोर पर आने की उम्मीद है. मां बनने के बाद गीता दुबई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थीं. उनका कहना है, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा थी, हमने एक-दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत समय बिताया. भज्जी के व्यस्त कार्यक्रम और हिनाया के स्कूल के साथ हम ऐसा किए और अब मेरी आने वाली फिल्म के साथ हमें नहीं पता कि हमें ऐसा मौका कब मिलेगा.

उन्होंने आगे बताया कि हिनाया (बेटी) की दीपावली की छुट्टियों के दौरान भी मैं शूटिंग पर हूं, इसलिए इन पांच दिनों की छुट्टी के साथ मैंने यह तय किया कि हम एक फैमिली छुट्टी पर जाएं और हम इसका अधिकतम लाभ उठाएं. गीता ने अक्टूबर 2015 में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की थी. दोनों की एक बेटी हिनाया और एक बेटा जोवन वीर सिंह है. उन्होंने छह साल बाद फिल्मों में वापसी की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह का खुलासा, बोले- मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details