मुंबई:क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा छह साल के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार 'भैयाजी सुपरहिट' और 'सेकंड हैंड हसबैंड' जैसी फिल्मों में देखा गया था. एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म 'नोटरी' के साथ छह साल बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में गीता बसरा फेमस बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी के साथ एक्टिंग करती नजर आएंगी.
बता दें कि यह फिल्म पवन वाडेयार द्वारा निर्देशित है और अक्टूबर से फ्लोर पर आने की उम्मीद है. मां बनने के बाद गीता दुबई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थीं. उनका कहना है, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा थी, हमने एक-दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत समय बिताया. भज्जी के व्यस्त कार्यक्रम और हिनाया के स्कूल के साथ हम ऐसा किए और अब मेरी आने वाली फिल्म के साथ हमें नहीं पता कि हमें ऐसा मौका कब मिलेगा.