दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Engineers Day 2023 : इंजीनियर्स डे पर अक्षय कुमार ने किया इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को याद, 'खिलाड़ी' ने पूरा किया मां-बाप का ये सपना - जसवंत सिंह गिल

'Happy Engineers Day' : अक्षय कुमार ने आज 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे पर इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए उन्हें इस खास दिन की बधाई दी है. वहीं, अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म मिशन रानीगंज से उनके मां-बाप का यह सपना पूरा हो चुका है.

Happy Engineers Day
इंजीनियर डे 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:01 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार ने फिल्म 'ओएमजी 2' से कमाल कर दिया है. इस फिल्म में वह महादेव के किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने बीती 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. अब अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार करने जा रहे हैं. वहीं, आज 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस पर अक्षय कुमार ने इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बधाई दी है. बता दें, जसवंत सिंह ने एक माइन से 65 लोगों की जान बचाई थी.

अक्षय कुमार ने पूरा किया मां-बाप का ये सपना

आज 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए फैंस को इंजीनियर्स डे की बधाई दी है. एक्टर ने लिखा है, इंजीनियर्स डे मुबारक हो, मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर सकूंगा, लेकिन फिर मुझे मिशन रानीगंज में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला, मां-बाप की पूरी इच्छा हो गयी'. इस पोस्ट में अक्षय कुमार ने इंजीनियर जसवंत गिल की एक फोटो भी शेयर की है.

मिशन रानीगंज के बारे में

बता दें, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट रेस्क्यू' एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार इस मिशन के हीरो इंजीनियर जसवंत गिल का किरदार करते दिखेंगे. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म की कहानी विपुल के रावल ने लिखी है. फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल के रानीगंज में स्थित कोलफील्ड्स के ढहने पर आधारित है, जिसमें जसवंत ने अपनी जान की बाजी लगाकर जमीन में कई फुट नीचे माइनिंग करते फंसे मजदूरों की जान बचाई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा को देखा जाएगा. यह फिल्म आगामी 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. अक्षय और परिणीति को जोड़ी पहले फिल्म केसरी में भी देखी जा चुकी है.

ये भी पढे़ं : Dhadkan 2 : 'गदर 2' की सक्सेस के बाद 'धड़कन 2' कंफर्म, जानें फिर साथ दिखेंगे अक्षय-सुनील और शिल्पा शेट्टी?

Last Updated : Sep 15, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details