आलिया भट्ट ने दीदी शाहीन को नटखट अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर कीं बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें - शाहीन भट्ट बर्थडे
Alia Bhatt's Sister Birthday : आलिया भट्ट ने अपनी दीदी शाहीन भट्ट को उनके 35वें जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया है. साथ ही अपनी दीदी के संग अपनी नटखट तस्वीरों के साथ अपनी बचपन की तस्वीर भी शेयर की है.
मुंबई : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए आज 28 नवंबर का दिन कुछ कम खास नही हैं. आज आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट का 35वां जन्मदिन हैं. इस खास मौके पर शाहीन भट्ट पहले ही अपने जीजा रणबीर कपूर, बहन आलिया और परिवार संग अपनी खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. अब आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को बर्थडे विश कर उन पर खूब सारा प्यार लुटाया है. आलिया भट्ट ने अपनी बहन के साथ अपनी तस्वीरों में बचपन की यादों को भी ताजा किया हैं. आलिया के इस पोस्ट पर अब उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं और वह शाहिन भट्ट को बर्थडे विश कर रहे हैं.
बहन शाहीन के लिए राइटर बनीं आलिया
बता दें, आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया से परे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आलिया और शाहीन साथ में कितनी मस्ती करती हैं, इसका सबूत भट्ट सिस्टर्स समय-समय पर देती रहती हैं. अब आलिया ने बहन के बर्थडे पर नटखट तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी हैं. आलिया भट्ट ने लिखा है, आप आनंद हैं, आप रोशनी हैं, हम आज भी लड़ाई होती रहे, आप सनशाइन हैं, आप ब्रीज हैं, प्लीज अपने घुटनों का ख्याल रखना, मैं एक लेखक नहीं हू, ना ही कवि, मैं तो बस तुम्हारी बहन हूं और मुझे पक्का पता है आप यह जानती हूं, हैप्पी बर्थडे माय स्वीटी.
आलिया-शाहीन की बचपन की क्यूट फोटो देखी?
बता दें, आलिया भट्ट ने दीदी शाहीन संग चार तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें एक तस्वीर, जोकि बचपन की है, सबसे क्यूट है. इस तस्वीर में शाहीन अपनी छोटी बहन आलिया के बालों में कंघी करती दिख रही हैं. वहीं, बाकी तस्वीरों में भट्ट सिस्टर्स का नटखट अंदाज दिख रहा है.