दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol : 'घायल' से 'गदर 2' तक जब सनी देओल की G नाम वाली फिल्मों ने मचाया गदर, देखें लिस्ट - सनी देओल जी नाम वाली फिल्में

Sunny Deol : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल ने अपनी G अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा है. अब उनकी फिल्म 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. आइए जानते हैं G अक्षर से बनीं सनी की गदर मचाने वाली फिल्में.

Sunny Deol
बॉलीवुड सनी देओल

By

Published : Aug 16, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 5:55 PM IST

हैदराबाद : 'ढाई किलो का हाथ' फेम एक्टर सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में बड़ा कमबैक किया है. फिल्म 'गदर 2' ने 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के सितारों की चाल बदलकर रख दी है. सनी देओल फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाएंगे ये तो खुद उन्होंने भी सोचा नहीं था. इस वक्त बस इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' ने कहर मचा रखा है. फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई है और इन पांच दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. लंबे अरसे बाद सनी की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट साबित हुई है. बता दें, सनी के करियर में G अक्षर की शुरुआत से बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा गदर काटती नजर आई हैं. आइए जानते हैं G अक्षर से बनी सनी की उन फिल्मों के बारे में जो सुपर-डुपर हिट रही हैं.

  • घायल (Ghayal)

साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'घायल' ने सनी देओल को रातों-रात स्टार बना दिया था, हालांकि इससे पहले वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके थे. वहीं, फिल्म 'घायल' में सनी की एक्टिंग और उनके दमदार डायलॉग आज भी पॉपुलर हैं. 'घायल' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सनी के साथ अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे.

फिल्म के डायलॉग

'उतारकर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंतराय का पट्‌टा अपने गले में..'

मैं तेरा वो हश्र करूंगा...कि तुझे अपना पैदा होने पर अफसोस होगा.


बजट- 2.5 करोड़

कमाई -88 करोड़

  • घातक (Ghatak)

वहीं, घायल के बाद सनी देओल नरसिम्हा, दामिनी, डर और जीत जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आए. वहीं साल 1996 में आई फिल्म 'घातक' ने बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला था. इस फिल्म के डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे की जुबां पर रटे हुए हैं. इस फिल्म को भी राजकुमार संतोषी ने ही डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सनी ने काशी नाथ नामक आदमी का दमदार किरदार निभाया था.

फिल्म के डायलॉग

यह मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है, यह ताकत खून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है, इसे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं.

डराकर वो जीता है, जिसकी हड्डियों में पानी भरा होता, मर्द बनने का इतना ही शौक है तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे कातिया.

अगर एक बाप की औलाद हो तो वही रुक, कसम गंगा मैया की सातो को साथ मारूंगा, एक साथ मारूंगा यहीं.

बजट 6.25 करोड़

कमाई- 84 करोड़

  • गदर- एक प्रेम कथा (Gadar- Ek Prem katha)

वहीं, साल 2001 में सनी देओल ने फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' में अपनी शेर जैसी दहाड़ती आवाज से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी है.

डायलॉग

क्या एक कागज पर साइन नहीं होगा तो क्या तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा, मुझे मेरे बीवी बच्चे से मिलाने से कोई ताकत कोई सरहद नहीं रोक सकती.

आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, हमें उससे कोई एतराज नहीं, लेकिन हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.

अगर मैं अपनी बीवी-बच्चों के लिए सिर झुका सकता हूं, तो सबके सिर काट भी सकता हूं.

किन हिंदुस्तानियों को गोली से उड़ाने की बात कर रहे हो तुम, दुनिया जानती है कि बंटवारे वक्त हिंदुस्तान ने 65 करोड़ रुपये दिए थे, तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं हैं और गोलीबारी की बात कर रहे हैं आपलोग.

बजट - 18.5 करोड़

कमाई- 111.73 करोड़ वर्ल्डवाइड (घरेलू कलेक्शन- 106.78 करोड़)

गदर 2 (Gadar 2 )

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जो सबसे ज्यादा शोर है, वो है फिल्म गदर 2 का. जी हां, पूरे 22 साल बाद सनी देओल अपने तारा सिंह अवतार में पर्दे पर लौटे हैं और एक फिर गदर मचा दिया है. फिल्म ने महज पांच दिनों में 228 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. गौरतलब है कि फिल्म का बजट 100 करोड़ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें : Fastest 200cr Collection : 'गदर 2' से 'पठान' तक इन 10 फिल्मों ने सबसे तेज कमाए 200cr, लिस्ट में हिट हैं 'भाईजान'
Last Updated : Aug 16, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details