हैदराबाद : 'ढाई किलो का हाथ' फेम एक्टर सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में बड़ा कमबैक किया है. फिल्म 'गदर 2' ने 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के सितारों की चाल बदलकर रख दी है. सनी देओल फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाएंगे ये तो खुद उन्होंने भी सोचा नहीं था. इस वक्त बस इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' ने कहर मचा रखा है. फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई है और इन पांच दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. लंबे अरसे बाद सनी की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट साबित हुई है. बता दें, सनी के करियर में G अक्षर की शुरुआत से बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा गदर काटती नजर आई हैं. आइए जानते हैं G अक्षर से बनी सनी की उन फिल्मों के बारे में जो सुपर-डुपर हिट रही हैं.
- घायल (Ghayal)
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'घायल' ने सनी देओल को रातों-रात स्टार बना दिया था, हालांकि इससे पहले वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके थे. वहीं, फिल्म 'घायल' में सनी की एक्टिंग और उनके दमदार डायलॉग आज भी पॉपुलर हैं. 'घायल' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सनी के साथ अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे.
फिल्म के डायलॉग
'उतारकर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंतराय का पट्टा अपने गले में..'
मैं तेरा वो हश्र करूंगा...कि तुझे अपना पैदा होने पर अफसोस होगा.
बजट- 2.5 करोड़
कमाई -88 करोड़
- घातक (Ghatak)
वहीं, घायल के बाद सनी देओल नरसिम्हा, दामिनी, डर और जीत जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आए. वहीं साल 1996 में आई फिल्म 'घातक' ने बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला था. इस फिल्म के डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे की जुबां पर रटे हुए हैं. इस फिल्म को भी राजकुमार संतोषी ने ही डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सनी ने काशी नाथ नामक आदमी का दमदार किरदार निभाया था.
फिल्म के डायलॉग
यह मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है, यह ताकत खून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है, इसे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं.
डराकर वो जीता है, जिसकी हड्डियों में पानी भरा होता, मर्द बनने का इतना ही शौक है तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे कातिया.
अगर एक बाप की औलाद हो तो वही रुक, कसम गंगा मैया की सातो को साथ मारूंगा, एक साथ मारूंगा यहीं.