मुंबई : खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पलों को जी रही हैं. गौहर खान हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं. गौहर खान ने मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बड़े बेटे जैद दरबार से शादी साल 2020 में शादी रचाई थी. वहीं, शादी के तीसरे साल कपल ने बेबी प्लान किया और फिर बीते दस दिन पहले पेरेंट्स बनने की गुडन्यूज अपने फैंस को सुनाई. अब गौहर खान ने अपनी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
10 दिन में 10 किलो वजन कम
गौहर खान ने दावा किया है कि डिलीवरी के बाद उन्होंने दस दिन के अंदर अपना दस किलो शारीरिक वजन कम कर लिया है. गौहर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टपार्टम की अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.
डिलीवरी के 10 दिन बाद सोशल मीडिया पर आकर गौहर खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट नाइट कॉस्ट्यूम में दि रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में गौहर खान ने लिखा है, 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया, 6 किलो और कम करना है.