दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 16, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:24 PM IST

ETV Bharat / entertainment

Fastest 200cr Collection : 'गदर 2' से 'पठान' तक इन 10 फिल्मों ने सबसे तेज कमाए 200cr, लिस्ट में हिट हैं 'भाईजान'

Fastest 200cr Collection : सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म ने महज 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में बात करेंगे उन 10 फिल्मों की जिन्होंने सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाए.

Fastest 200cr Collection Movies
इंडियन बॉक्स ऑफिस

हैदराबाद :इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त गदर मचा हुआ है. बीती 10 और 11 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर 'जेलर', सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' ने कोरोनाकाल के बाद इंडियन सिनेमा को मालामाल कर दिया है. इधर, सबसे ज्यादा सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई हुई है. फिल्म ने महज 5 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. अब फिल्म 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं, 'गदर 2' के साथ-साथ रजनीकांत की फिल्म जेलर ने भी 200 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है. ऐसे में बात करेंगे उन इंडियन फिल्मों की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया.

पठान

लंबे समय से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक किया था. फिल्म मौजूदा साल की 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, 'पठान' ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

गदर 2

वहीं, 'पठान' के बाद थिएटर्स में हंगामा मचा रही फिल्म 'गदर 2' ने महज 5 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का 5 दिनों में कुल कलेक्शन 228 करोड़ रुपये हो चुका है.

केजीएफ 2

साउथ सिनेमा से रॉकिंग स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म ने 5 दिनों में 212 करोड़ रुपये कमाए थे.

बाहुबली 2

साउथ सिनेमा की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे जिसमें से एक यह भी था कि फिल्म ने 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. यह सिर्फ हिंदी पट्टी का कलेक्शन था.

जेलर

वहीं, वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' ने 6 दिनों में 207 करोड़ रुपये कमाकर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.

सुल्तान

वहीं, बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 208 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान के करियर की फिल्म 'सुल्तान' हिट लिस्ट में शामिल है.

वार

यशराज स्पाई यूनिवर्स की ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वार' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. 'वार' ने 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

टाइगर जिंदा है

सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली लिस्ट में सलमान खान की दूसरी फिल्म 'टाइगर जिंदा' शामिल है. फिल्म ने 7 दिनों में ही 200 करोड़ कमा लिए थे. फिल्म का 7 दिनों का कलेक्शन 206 करोड़ था.

संजू

रणबीर कपूर के करियर की सबसे पहली और सबसे बड़ी हिट फिल्म 'संजू' ने एक्टर की किस्मत संवार दी थी. फिल्म 'संजू' ने महज एक हफ्ते में 202 करोड़ कमाकर 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी.

दंगल

हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरस्टार आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था, हालांकि फिल्म ने 8 दिनों में 216 करोड़ कमाए थे, लेकिन 'दंगल' का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2 हजार करोड़ से ज्यादा है. अभी तक इसका रिकॉर्ड नहीं टूटा है.

बजरंगी भाईजान

वहीं, इस लिस्ट में सलमान खान की तीसरी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' है. फिल्म ने 9 दिनों में 216 करोड़ रुपये कमाकर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Collection Day 5: 'गदर 2' ने उड़ाया गर्दा, भारतीय सिनेमा के इतिहास में सनी देओल की फिल्म ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Last Updated : Aug 16, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details