हैदराबाद :इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त गदर मचा हुआ है. बीती 10 और 11 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर 'जेलर', सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' ने कोरोनाकाल के बाद इंडियन सिनेमा को मालामाल कर दिया है. इधर, सबसे ज्यादा सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई हुई है. फिल्म ने महज 5 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. अब फिल्म 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं, 'गदर 2' के साथ-साथ रजनीकांत की फिल्म जेलर ने भी 200 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है. ऐसे में बात करेंगे उन इंडियन फिल्मों की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
पठान
लंबे समय से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक किया था. फिल्म मौजूदा साल की 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, 'पठान' ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
गदर 2
वहीं, 'पठान' के बाद थिएटर्स में हंगामा मचा रही फिल्म 'गदर 2' ने महज 5 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का 5 दिनों में कुल कलेक्शन 228 करोड़ रुपये हो चुका है.
केजीएफ 2
साउथ सिनेमा से रॉकिंग स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म ने 5 दिनों में 212 करोड़ रुपये कमाए थे.
बाहुबली 2
साउथ सिनेमा की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे जिसमें से एक यह भी था कि फिल्म ने 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. यह सिर्फ हिंदी पट्टी का कलेक्शन था.
जेलर
वहीं, वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' ने 6 दिनों में 207 करोड़ रुपये कमाकर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.