मुंबई:शाहरुख खान भले ही 'जवान' की सफलता का आनंद ले रहे हों, लेकिन उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने का मौका नहीं छोड़ा. भारत में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के बीच शाहरुख ने पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट को रीट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
किंग खान ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम का पोस्ट रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई. इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना को और भी बढ़ा दिया है. सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर.'
पिछले साल जहां इंडोनेशिया ने जी20 की अध्यक्षता संभाली थी, वहीं भारत के बाद ब्राजील इसकी अध्यक्षता करेगा. भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में जी20 की अध्यक्षता संभाली थी और वह नवंबर के अंत तक इस पर बना रहेगा. शिखर सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को जी20 नेताओं द्वारा नई दिल्ली घोषणा को अपनाया गया. G20 प्रेसीडेंसी के लिए भारत की थीम था- 'वन अर्थ, वन फैमिली,वन फ्यूचर' थी, जिसका संस्कृत अनुवाद 'वसुधैव कुटुंबकम' है. पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की.
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट शाहरुख खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'जवान' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. यह केवल दो दिनों में 100 रुपये के कोर क्लब में प्रवेश करने में सफल रही है. इसके अलावा किंग खान राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. दर्शकों और फैंस को 'डंकी' की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी भी इंतजार है.