दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fukrey 3 Trailer: 'फुकरे 3' फैंस हो जाएं तैयार, चूचा को मिला है एक नया 'वरदान' - चूचा

Fukrey 3 Trailer: 'फुकरे-3' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म के तीसरे पार्ट में चूचा (वरुण शर्मा) को एक नया वरदान मिला है. आइए जानते हैं इस वरदान के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 10:47 PM IST

मुंबई: आगामी कॉमेडी फिल्म, 'फुकरे' की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई के जुहू इलाके में जारी किया गया. फिल्म का ट्रेलर फैंस और दर्शकों को काफी पसंद आया है.

ट्रेलर की शुरुआत चूचा (वरुण शर्मा) और हनी (पुलकित सम्राट) किरदारों से होती है, जो आखिरकार अपने स्कूल से पास होने में कामयाब हो जाते हैं. इसके बाद इसमें वरुण के चूचा के किरदार को उनकी विदाई पर भाषण देते हुए दिखाया गया है और वह टॉयलेट ह्यूमर की तर्ज पर संवाद कहते हैं. हालांकि, ट्रेलर गियर बदलता है, क्योंकि इसमें भोली पंजाबन को दिल्ली में स्थानीय चुनाव जीतने के लिए कमर कसते हुए दिखाया गया है और हनी ने चूचा को भोली के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बनाई है.

चूचा को इस बार एक सरप्राइज गिफ्ट मिला है, फुकरे के तीसरे भाग में उसे अपने यूरियन से बारूद बनाने का गिफ्ट मिला हुआ है. ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी का पंडित जी का किरदार भोली पंजाबन के खिलाफ चुनावी लड़ाई में चूचा, हन्नी और लाली का मजबूत समर्थन करता है. ट्रेलर बेहद मजेदार है और यह कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को दोगुनी एनर्जी से साथ आगे बढ़ाता है. एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details