मुंबई: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की आगामी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' का पहला गाना 'वे फुकरे' रिलीज हो गया है. इसमें पुलकित, वरुण और मनजोत, पंकज त्रिपाठी के साथ डिस्को डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंकज त्रिपाठी फिल्म में पंडित जी की भूमिका निभा रहे हैं. यह गाना एक डांस नंबर है. इसमें उन सभी को एक स्पेशल सेट पर बीच में एक बड़े प्लेन के साथ ग्लैमरस फीमेल आर्टिस्ट्स के साथ थिरकते हुए दिखाया गया है और साथ ही पंकज को अपने डांस स्किल का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.
आगामी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला ट्रैक जारी किया. वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर गाना साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'सारे फुकरों के लिए एक फुकरा गाना. 'वे फुकरे' आउट नाउ.' गाने साझा करने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोटिकॉन से भर दिया है.