Don 3 : जानें कब रिलीज होगी 'डॉन 3', शाहरुख खान के रिप्लेस पर बोले फरहान अख्तर- अब टाइम आ गया है.... - रणवीर सिंह
Don 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह के आने से किंग खान के फैंस का पारा हाई हो गया है और अब फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर आकर शाहरुख खान के फैंस को शांत करने का काम किया है. साथ ही बताया है कि डॉन 3 किस साल में रिलीज होगी.
शाहरुख खान
By
Published : Aug 8, 2023, 4:08 PM IST
|
Updated : Aug 8, 2023, 4:23 PM IST
मुंबई :बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान के डॉन 3 से किनारा करने के बाद से रणवीर सिंह का नाम तेजी से सुर्खियों में आ रहा था. वहीं, 8 अगस्त को फरहान अख्तर ने एक वीडियो शेयर कर शाहरुख खान के फैंस के शक को यकीन में बदल दिया. जैसा कहा जा रहा था आखिर वही हुआ और शाहरुख खान की जगह डॉन 3 में रणवीर सिंह को ले लिया गया. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस तिलमिला गए और कहने लगे कि No SRK No Don. अब फरहान अख्तर ने एक और पोस्ट कर शाहरुख खान के फैंस को शांत करने का काम किया है. फरहान ने फिल्म डॉन 3 में शाहरुख खान के रिप्लेसमेंट पर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है.
शाहरुख खान के रिप्लेस पर क्या बोले फरहान अख्तर?
फरहान अख्तर ने अपने पोस्ट में लिखा है, '1978 में सलीम-जावेद ने डॉन नाम का एक किरदार तैयार किया था, जिसे अमिताभ बच्चन ने शानदार ढंग से जिया था, पूरे देश में इसे प्यार मिला था, साल 2006 में शाहरुख खान ने अपने चार्मिंग स्टाइल में डॉन के किरदार को पर्दे पर फिर से उतारा था, डॉन की बुराई से लेकर अच्छाई तक के किरदार को शाहरुख ने अपने ढंग से पेश किया था, बतौर राइटर और डायरेक्टर मैंने इसे एक नहीं दो बार बनाई, शाहरुख के साथ मेरी दोनों फिल्में मेरे दिल के आज भी करीब है.
अब समय आ गया है.....
फरहान ने आगे लिखा है, 'अब डॉन की विरासत को आगे ले जाने का वक्त आ गया है, आइए हमारी इस नई कहानी से जुड़िए, और इसके नए किरदार से भी जिसके टैलेंट और काम की मैं हमेशा से तारीफ करता आया हूं, मुझे उम्मीद है कि आप उसे भी वही प्यार देंगे, जो आपने श्री बच्चन और शाहरुख खान के प्रति विनम्रतापूर्वक और उदारतापूर्वक दिखाया था, 2025 में डॉन का एक नया युग शुरू होगा'. यानि इस बात पर मुहर लग चुकी हैं कि डॉन 3 आगामी 2025 में दर्शकों के सामने होगी.