हैदराबाद : शाहरुख खान जो कि अपने आपको इंडियन सिनेमा का आखिरी सुपरस्टार बताते हैं. अब फिल्म डंकी से बॉक्स ऑफिस पर हार्डी बनकर छाने के लिए तैयार हैं. मौजूदा साल में शाहरुख खान की दो एक्शन फिल्में पठान और जवान ने किंग खान को बॉलीवुड में बड़ा कमबैक दिया है. डंकी इन दोनों फिल्मों से अलग और सॉफ्ट है. शाहरुख को डंकी से भी बड़ी उम्मीद है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और देखना होगा फिल्म ओपनिंग डे पर क्या झंडे गाड़ती है. बीती 18 अगस्त को फिल्म डंकी चौथा गाना बंदा रिलीज हुआ है. इस गाने को पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलतीज दोसांझ ने गाया है. वहीं, इस गाने के अंत में एक शाहरुख खान का एक डायलॉग है, जो लोगों देशभक्ति जगाने के साथ-साथ समाज में बड़ा संदेश पहुंचा रहा है.
क्या है वो डायलॉग ?
शाहरुख खान सॉन्ग बंदा में लंदन की एक अदालत में कहते दिख रहे हैं, 'नहीं जज साहब, मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है. मेरा देश जैसा है मेरा है. मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा' जय हिंद'. अब सोशल मीडिया पर यह शाहरुख खान का यह डायलॉग बहुत कुछ कह रहा और साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा कर रहा है. बता दें, देश में कुछ साल पहले असहिष्णु (Intolerance) का मुद्दा बहुत गरमाया था. वहीं, अब इस बात पर भी चर्चा है कि हिंदू खतरे में है. खैर, शाहरुख खान ने बता दिया है कि उन्हें उनके देश भारत में किसी बात का खतरा नहीं हैं और वह अपने देश को दिलोजान से प्यार करते हैं.