मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी का भी बॉक्स ऑफिस डंका बज रहा है. किंग खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि डंकी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के आगे बॉक्स ऑफिस पर बहुत पीछे रह गई है. वहीं, डंकी ने पहले दिन की इंडिया में हुई कमाई में भी सालार के आगे दम तोड़ दिया है. डंकी साल 2023 की शाहरुख की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. आइए जानते हैं, डंकी का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल नजर आ रहा है.
डंकी का डे 1 कलेक्शन
डंकी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 58 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने ओवरसीज में 28 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये है.
डंकी का दूसरे दिन का कलेक्शन
डंकी दूसरे बॉक्स ऑफिस पर ढीली बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी दूसरे दिन कम कमाई कर रही है. यानि डंकी कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. डंकी दूसरे दिन इंडिया में 20 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म 21 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दूसरे दिन कर रही है.