मुंबई: रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दोनो' के मेकर्स ने गुरुवार को मुंबई में अपनी फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर रखा, जहां कई बी-टाउन सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 'दोनो' से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं.
गदर-2 एक्टर सनी देओल 'दोनो' के प्रीमियर पर पहुंचे. उन्होंने ब्लू जींस और मैचिंग कोट को ब्लैक शर्ट के साथ पेयर किया था. मीडिया से बात करते हुए सनी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह फिल्म पसंद आएगी और आप इन बच्चों को खूब प्यार देंगे. इन्हें आप सभी के सपोर्ट की जरूरत है. बाकी उनकी क्षमता पर निर्भर करता है, लेकिन सपोर्ट बहुत जरूरी है.'
सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी प्रीमियर पर पहुंचे और कहा, 'मेरी फिल्म 28 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी, इसलिए मैं समझ सकता हूं कि जब पहली फिल्म रिलीज होती है तो कितना एक्साइटमेंट और एंजाइटी होती है. मैं उन दोनों (राजवीर और पालोमा) को शुभकामनाएं देता हूं. सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
उनके अलावा पलोमा की मां पूनम ढिल्लन भी प्रीमियर पर पहुंचीं. पिंक साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पूनम ने कहा, 'आज हम सभी के लिए बहुत इमोशनल डे है और मुझे बहुत गर्व है कि पलोमा ने इतनी मेहनत की है और इतना अच्छा काम किया है. जिसने भी फिल्म देखी है उसने मुझे फोन किया और कहा कि उसने बहुत अच्छा काम किया है. मेरी ओर से उसे ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं हमेशा उससे कहती हूं कि इमोशनली स्ट्रॉग रहो. यह एक टफ वर्ल्ड है.' फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने किया है.