दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी के ब्रेकअप की सामने आई असल वजह!, ये तस्वीरें दे रहीं पक्का सबूत - Disha Patani and Tiger shroff breakup

बॉलीवुड का सबसे फिट एक्स कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की असल वजह सामने आ गई है? दअरसल, कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो इस बात का पक्का सबूत दे रही हैं.

Disha Patani
Disha Patani

By

Published : Nov 19, 2022, 11:54 AM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड का सबसे फिट एक्स कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की राहें अब अलग हो गई हैं. इस साल इस नौजवान कपल के अलग होने की खबरें आई थीं. कपल के बीच ऐसा क्या हुआ जो तकरीबन पांच साल पुराना रिश्ता पलभर में दम तोड़ गया. उस वक्त कपल के ब्रेकअप की वजह सामने आई थी, लेकिन दिशा पाटनी की अब जो नई तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि शायद यही वजह से जिसके कारण दिशा पाटनी ने टाइगर से अपनी दिशा बदल ली.

दुबई में इन्जॉय कर रहीं दिशा पाटनी

टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा की जिंदगी में एक मॉडल अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक की एंट्री हुई है. बीते कुछ समय से दिशा बार-बार इस मॉडल के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का दोस्त है या बॉयफ्रेंड अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जिस तरह दिशा इस मॉडल के साथ घूम-फिर रही हैं, उससे साफ हो गया है कि शायद टाइगर से बिछड़ने की वजह यह शख्स ही है. क्योंकि दिशा इस वक्त दुबई में इस मॉडल के साथ हैं और वहां से कई तस्वीरें सामने आई हैं.

दिशा पाटनी और अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक

दिशा और इलिक की कॉजी तस्वीरें

बता दें, दिशा और एलिक की एक बार फिर कॉजी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दिशा और एलिक बेहद नजदीक हैं. वहीं, दिशा ने कॉर रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है और उनका कर्वी फिगर फैंस के पसीने छुड़ा रहा है.

दिशा पाटनी और अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक

डिनर डेट पर बोल्ड लुक में दिखीं थी दिशा

इससे पहले दिशा को मिस्ट्री मैन संग डिनर डेट पर देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई थी कि आखिर यह मिस्ट्री मैन कौन है. बता दें, दिशा को बीती 8 नवंबर की रात इस मिस्ट्री मैन संग मुंबई के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त स्पॉट किया गया था. दिशा उस वक्त अपने बोल्ड लुक में नजर आईं थी. दिशा डिनर डेट पर मरून कलर के लेसी ब्रालेट और बेल बॉटम जींस में नजर आईं. एक्ट्रेस के साथ रेस्टोरेंट से मिस्ट्री मैन भी बाहर आता हुआ दिखाई दिया, जो लुक्स में टाइगर श्रॉफ को टक्कर दे रहा था.

कौन हैं ये मिस्ट्री मैन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा जिस मिस्ट्री मैन संग स्पॉट हुईं, वह मॉडल और एक्टर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Aleksandar Alex Ilic) हैं. गौरतलब है कि दिशा और अलेक्जेंडर कई मॉडलिंग प्रोडजेक्ट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं. अलेक्जेंडर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें :Ex बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां-बहन संग दिशा पाटनी ने की पार्टी, क्या फिर मिलेगा एक्स कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details