मुंबई:फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल इस बार कई भारतीय सुंदरियों की रोशनी से जगमग है. कांस में इस बार एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, सनी लियोनी, उर्वशी रौतेला, अनुष्का शर्मा व हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ ही तमाम मशहूर हस्तियों ने डेब्यू किया है. वहीं, डेब्यू लिस्ट में भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना का नाम भी जुड़ गया है.
भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना ने भी इस बार प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. कंटेंट क्रिएटर ने इवेंट के लिए अपने आउटफिट के तौर पर एक स्टेटमेंट गाउन का चुनाव किया है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वैशाली एस द्वारा डिजाइन किया गया यह गाउन लाल रंग का था जो एलिगेंस, ग्रेस और बोल्डनेस के साथ आश्चर्यजनक रूप से ग्लैमरस लग रहा था.