नई दिल्ली:नए साल की खुशी में अधिकतर लोग 31 दिसंबर की शाम को जश्न मनाते हैं. हंसी-खुशी पुराने साल को अलविदा करते हुए नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करते हैं. लेकिन कभी-कभी लोगों के लापरवाह रवैये के कारण यह दिन एक बुरे सपने में बदल सकता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि 31 दिसंबर की रात हर किसी के पास सुरक्षित और आनंदमय समय हो. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल पर एक एडवाइजरी जारी किया है, जो काफी फिल्मी है.
और इससे पहले कि आप सभी नए साल के जोश में डूब जाएं, दिल्ली पुलिस की फिल्मी लेकिन सावधान रहने की महत्वपूर्ण बात पढ़ना न भूलें. रणबीर कपूर की 'एनिमल' से लेकर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' तक, दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने नागरिकों को नए साल की पूर्व संध्या को सुरक्षित रूप से मनाने के तरीके को याद दिलाने के लिए हिंदी फिल्मों और शो के कई टाइटल का इस्तेमाल किया.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'नए साल की पूर्व संध्या पर 'मस्त में रहने का' लेकिन 'जरा हटके जरा बचके'. अगर 'एनिमल' बन कर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा न हो कि 2024 का पहला दिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 'के बजाएं 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े'. इसका संक्षेप में अनुवाद है, 'नए साल की पूर्व संध्या पर मौज-मस्ती करें लेकिन सावधान रहें अन्यथा आप 2024 का पहला दिन अपने परिवार के बजाय पुलिस के साथ मना सकते हैं.'