मुंबई:'पद्मावत' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एक ज्वेलरी ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है. एक्ट्रेस ने रविवार को बैक-टू बैक तीन पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ज्वेलरी ब्रांड के लिए फोटोशूट भी कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा की हैं.
दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की पहली तस्वीर में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट पर उन्होंने कार्टियर की डिजाइन की गई डायमंड के नेकलेस के साथ पेयर किया है. उन्होंने मिनिरल लुक और पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया है.
दूसरे पोस्ट में दीपिका व्हाइट कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह नीचे देख रही है और हंस रही है. उन्होंने अपने व्हाइट आउटफिट को मैचिंग ईयररिंग्स के साथ एक स्टेटमेंट नेकलेस से पेयर किया है. अपनी तस्वीर साझा करते हुए दीपिका ने कैप्शन दिया है, 'Le Voyage Recommence Collection, जहां मैसन के पैंथर कुल 20.33 कैरेट के तीन एक्वामरीन के सेट पर नजर.'