दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Divorce : चिरंजीवी की भतीजी और एक्टर वरुण तेज की बहन ने शादी के 2 साल बाद ही पति से लिया तलाक, जारी किया बयान

Divorce : मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और साउथ एक्टर वरुण तेज की बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने शादी के दो साल बाद ही पति से तलाक ले लिया है.

Divorce
मेगास्टार चिरंजीवी

By

Published : Jul 5, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 12:56 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आ रही है. मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और एक्टर वरुण तेज की बहन निहारिका ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा कठिन कदम उठाया है. निहारिका ने पति चैतन्या जीवी से तलाक का एलान कर दिया है. निहारिका ने सोशल मीडिया पर पति संग तलाक का एक स्टेटमेंट जारी किया है. एक्ट्रेस निहारिका की शादी को अभी दो साल ही हुए थे और ऐसा ना जाने क्या हुआ, जो उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया है.

निहारिका ने सोशल मीडिया पर तलाक पोस्ट शेयर कर कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में निहारिका के तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. बता दें, हाल ही में कोनिडेला फैमिली में 'आरआरआर' स्टार राम चरण और उपासना कोनिडेला के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया था और पूरा परिवार में जश्न का माहौल था, लेकिन अब निहारिका के तलाक से खानदान में मायूसी छा गई है.

निहारिका कोनिडेला का तलाकनामा

निहारिका ने अपने तलाकनामा पोस्ट में लिखा है, मैंने और चैतन्या ने आम सहमति से अलग होने का फैसला लिया है और एक-दूजे को अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ने को कहा है, मेरे परिवार और फैमिली का धन्यवाद, जो मुझे सपोर्ट किया, मैं सभी से प्राइवेसी को बनाए रखने का अनुरोध करती हूं, समझने के लिए धन्यवाद'.

दो साल पहले हुई थी निहारिका की शादी
निहारिका की शादी में पत्नी संग राम चरण और चिरंजीवी

निहारिका का वर्कफ्रंट

निहारिका कोनिडेला अभी 29 साल की हैं और साल 2016 में फिल्म ओका मानसू से अपने फिल्मी करियर की शरुआत की थी. वहीं, निहारिका को ओरू नल्ला नाल पाथू सोलेरन, हैप्पी वेडिंग (2018), सूर्यकंथम और साई रा नरसिम्हा रेड्डी (2019) में देखा गया था. निहारिक ने साल 2015 में टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढे़ं : Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज को बहन ने दी सगाई की बधाई, बोलीं- अब जल्दी घर आ जाए लावण्या भाभी
Last Updated : Jul 5, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details