हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आ रही है. मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और एक्टर वरुण तेज की बहन निहारिका ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा कठिन कदम उठाया है. निहारिका ने पति चैतन्या जीवी से तलाक का एलान कर दिया है. निहारिका ने सोशल मीडिया पर पति संग तलाक का एक स्टेटमेंट जारी किया है. एक्ट्रेस निहारिका की शादी को अभी दो साल ही हुए थे और ऐसा ना जाने क्या हुआ, जो उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया है.
निहारिका ने सोशल मीडिया पर तलाक पोस्ट शेयर कर कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में निहारिका के तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. बता दें, हाल ही में कोनिडेला फैमिली में 'आरआरआर' स्टार राम चरण और उपासना कोनिडेला के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया था और पूरा परिवार में जश्न का माहौल था, लेकिन अब निहारिका के तलाक से खानदान में मायूसी छा गई है.
निहारिका कोनिडेला का तलाकनामा