मुंबई:कैंसर जैसी घातक बीमारी का दर्द अपने आप में ही बहुत बड़ा दर्द है. खतरनाक बीमारी की चपेट में आए कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव, दर्द और उससे जुड़ी कई बातें फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. इस क्रम में कैंसर सर्वाइवल एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैंसर की वजह से ट्रोल होने की बात शेयर की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर के बारे में लोगों को सूचित किया तो लोगों का भद्दा रिएक्शन सामने आया था और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था.
मॉडल और सविता भाभी फेम एक्ट्रेस ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर से जंग लड़ रही हैं. कैंसर की चौथी स्टेज में चल रहीं रोजलिन ने अपने सारे बाल गंवा दिए हैं. रोजलिन ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैंसर के बारे में बताने के बाद लोगों ने उन्हें घटिया ताने मारे और यहां तक की कई लोगों ने उन्हें कहा कि यह तुम्हारे कर्मों का फल है. रोजलिन ने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कैंसर के बारे में पोस्ट शेयर किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.
सविता भाभी फेम एक्ट्रेस ने कहा 'मैं अपने कैंसर के बारे में बताना चाहती थी, इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. हमारे देश में कैंसर को लेकर काफी स्टिग्मा है और लोग इसे कलंक मानते हैं. तीसरी कीमोथेरेपी में जब मेरे बाल चले गए तो लोगों का रिएक्शन बहुत अलग था. 'जी लेने दो एक पल' फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्होंने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा तो लोगों का रिएक्शन नकारात्मक था. 'लोगों ने लिखा, कैंसर तुम्हारे कर्मों का फल है. ये तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है.