मुंबई : बीती शुक्रवार (31 मार्च) नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आगाज हुआ जहां, फिल्मी सितारों का बड़ा मेला लगा रहा. फिल्मी दुनिया से शायद ही कोई स्टार होगा जो इस इवेंट में ना आया हो. सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सभी ने यहां परिवार संग दस्तक दी थी. वहीं, मशहूर फिल्म निर्माता और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी इस इवेंट में सज-धजकर पहुंचे थे. इस इवेंट में बोनी कपूर को लेकर खास बात यह रही वह यहां अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहड़िया संग दिखे और जमकर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
बोनी कपूर संग दिखे शिखर पहाड़िया
बोनी कपूर का इस इवेंट से शिखर पहाड़िया संग वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है. वीडियो में शिखर ने टक्सीडो पहना हुआ है और वहीं, बोना कपूर बंद गले के ग्रे रंग के कोट में काफी खुश दिख रहे हैं. पहले तो शिखर का बोनी संग पोज होता है और फिर जब शिखर चले जाते हैं तो बोनी अकेले पोज देते हुए मुस्कुराते नजर आते हैं.