दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NMACC इवेंट में बेटी जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बोनी कपूर ने दिए पोज, यूजर बोले- तो ये है होने वाला दामाद - NMACC

NMACC: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में जमकर पोज दिए और अब यूजर्स इसे बोनी कपूर का दामाद बता रहे हैं.

NMACC NMACC
बॉलीवुड

By

Published : Apr 1, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:02 PM IST

मुंबई : बीती शुक्रवार (31 मार्च) नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आगाज हुआ जहां, फिल्मी सितारों का बड़ा मेला लगा रहा. फिल्मी दुनिया से शायद ही कोई स्टार होगा जो इस इवेंट में ना आया हो. सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सभी ने यहां परिवार संग दस्तक दी थी. वहीं, मशहूर फिल्म निर्माता और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी इस इवेंट में सज-धजकर पहुंचे थे. इस इवेंट में बोनी कपूर को लेकर खास बात यह रही वह यहां अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहड़िया संग दिखे और जमकर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

शिखर पहाड़िया और बोनी कपूर

बोनी कपूर संग दिखे शिखर पहाड़िया

बोनी कपूर का इस इवेंट से शिखर पहाड़िया संग वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है. वीडियो में शिखर ने टक्सीडो पहना हुआ है और वहीं, बोना कपूर बंद गले के ग्रे रंग के कोट में काफी खुश दिख रहे हैं. पहले तो शिखर का बोनी संग पोज होता है और फिर जब शिखर चले जाते हैं तो बोनी अकेले पोज देते हुए मुस्कुराते नजर आते हैं.

तो ये है होने वाला दामाद- यूजर्स

अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी पकड़ रहा है तो यूजर्स बोनी और शिखर को साथ में देख एक ही बात बोल रहे हैं तो यह है बोनी कपूर का होने वाला दमाद. बता दें, अब इस वीडियो पर यूजर्स के बड़े ही मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, अगर यह अफवाह है तो अफवाह ही रहे'. एक अन्य यूजर लिखता है, हाउ कूल डैड जो बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें क्लिक रहे है'. एक ने शिखर को लेकर लिखा है, फ्यूचर ससुर जी. अब ऐसे ही मजेदार कमेंट्स से यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़ं : NAMCC : नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल प्रोग्राम में शाहरुख की फैमिली संग सलमान का दिखा शानदार अंदाज, फैंस हुए खुश

Last Updated : Apr 1, 2023, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details