दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Celebs Wishes Republic Day 2023: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक सभी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई - बॉलीवुड में गणतंत्र दिवस सेलेब्रेशन

देशभर में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय कुमार से लेकर चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स ने देशवासियों को बधाई दी.

Chiranjeevi, Akshay Kumar and Kangana Ranaut (Design photo- Social media)
चिरंजीवी, अक्षय कुमार और कंगना रनौत (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 26, 2023, 1:09 PM IST

मुंबई:आज यानी 26 जनवरी को पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. भवनों से लेकर कार्यालयों तक हर चीज को तिंरगा से सजाया गया है. लोग इस-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्मी सितारों ने भी फैंस को अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स ने देशवासियों को बधाई दी हैं. तो चलिए देखते हैं कि किन-किन सेलेब्स ने फैंस को रिपब्लिक डे की बधाइयां दी हैं...

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. हमारी गौरवशाली विरासत को चिह्नित करने का दिन. इस साल यह दिन मेरे लिए सबसे खास होने वाला है. आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि क्यों. जय हिन्द.'

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो पोस्ट शेयर किया है. एक पोस्ट अनुपम खेर ने लिखा है, 'विश्व में रह रहें समस्त भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. जय हिन्द. भारत माता की जय.' वहीं दूसरे पोस्ट पर अनुपम खेर ने शिव शास्त्री बाल्बोआ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'टीम शिव शास्त्री बाल्बोआ की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.' अजय देवगन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर देश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आइए हम सब मिलकर भारत के 74वें गणतंत्र दिवस को गर्व, सम्मान और अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम के साथ मनाएं. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.'

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को कभी नहीं भूलेंगे. मेरे देश के लिए मेरा प्यार असीम है, मेरे लोगों के लिए मेरा प्यार अंतहीन है. मैं अपने देश के लिए केवल सुख चाहती हूं।.आप सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की विशेष शुभकामनाएं.'

वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'हमारी मातृभूमि हमेशा समृद्ध रहे. हम सभी भारतीयों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' इसके अलावा कंगना रनौत, पृथ्वीराज सुकुमारन, जूनियर NTR समेत कई जाने-माने सेलेब्स ने देशवासियों को विश किया है.

यह भी पढ़ें:Republic Day Patriotic Songs List : देशभक्ति के टॉप सदाबहार गानें, जिसे सुनकर आप बोल उठेंगे 'वाह'

ABOUT THE AUTHOR

...view details