मुंबई:आज यानी 26 जनवरी को पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. भवनों से लेकर कार्यालयों तक हर चीज को तिंरगा से सजाया गया है. लोग इस-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्मी सितारों ने भी फैंस को अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स ने देशवासियों को बधाई दी हैं. तो चलिए देखते हैं कि किन-किन सेलेब्स ने फैंस को रिपब्लिक डे की बधाइयां दी हैं...
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. हमारी गौरवशाली विरासत को चिह्नित करने का दिन. इस साल यह दिन मेरे लिए सबसे खास होने वाला है. आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि क्यों. जय हिन्द.'
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो पोस्ट शेयर किया है. एक पोस्ट अनुपम खेर ने लिखा है, 'विश्व में रह रहें समस्त भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. जय हिन्द. भारत माता की जय.' वहीं दूसरे पोस्ट पर अनुपम खेर ने शिव शास्त्री बाल्बोआ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'टीम शिव शास्त्री बाल्बोआ की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.' अजय देवगन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.