दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे इरा-नुपुर, एक दूसरे से शेयर की फीलिंग - इरा खान और नुपुर शिखरे

राजस्थान के उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में बुधवार को सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान इरा व्हाइट गाउन में तो वहीं नूपुर पैंट सूट में दिखे.

Ira Nupur Wedding
Ira Nupur Wedding

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:32 PM IST

उदयपुर.बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी और दामाद की बुधवार को उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में रॉयल वेडिंग हुई. इरा खान और नूपुर बुधवार शाम शादी के बंधन में बंधे, जहां इरा व्हाइट गाउन में तो वहीं नूपुर पैंट सूट में दिखे. शाही वेडिंग को लेकर रिसोर्ट को खूबसूरत व्हाइट फूलों से सजाया गया था. आमिर खान और उनकी मां जीनत हुसैन दुल्हन इरा खान को स्टेज तक साथ लेकर आए. इसके बाद इरा और नुपुर शिखरे ने एक दूजे का हाथ थामकर साथ रहने का वचन लिया.

दोनों ने एक दूसरे के साथ अपनी फीलिंग शेयर की :इस दौरान आमिर खान के दामाद और बेटी ने एक दूसरे के लिए अपनी ​फीलिंग्स शेयर की. इसके बाद फैमिली फोटो शूट हुआ, जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता, किरण राव, भतीजा इमरान खान सहित पूरा परिवार मौजूद था. सर्दी के बीच अलाव का सहारा लेते हुए शादी की सभी रस्में निभाई गईं. इसके बाद डिनर शुरू हुआ, जिसमें पूरे परिवार ने साथ बैठकर डिनर किया.

पढ़ें. रॉयल वेडिंग : ढोल-नगाड़ों की तान पर जमकर थिरके इरा-नुपूर, आज संगीत सेरेमनी

राजस्थानी, मराठी और गुजराती व्यंजनों का जायका :इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने वाले मेहमानों ने गुजराती, मराठी और राजस्थानी व्यंजनों का भी स्वाद लिया. इसके साथ ही वेज और नॉनवेज भी मेहमानों को परोसे गए, जिसमें दाल-बाटी चूरमा, कढ़ी चावल, दूध जलेबी भी मेहमानों को खिलाई गई. पिछले तीन दिनों तक उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में अलग-अलग फंक्शन आयोजित हुए. इन तीन दिनों में आमिर खान और उनके परिवार ने इस वेडिंग के हर लम्हे को यादगार बनाया.

राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे इरा-नुपुर

शादी की रस्मों की शुरुआत मेहंदी और संगीत सेरेमनी के साथ हुई. इस दौरान मेहमानों के साथ आमिर खान भी बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दिए. रात में ‘पायजामा पार्टी’ हुई, जिसमें ड्रेस कोड पायजामा, लूज टी शर्ट और टॉप-कुर्ती रखा गया. इस दौरान मेहमानों ने भी खूब एंजॉय किया.

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details