दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Demise : सतीश कौशिक के निधन से सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि - सतीश कौशिक दिल का दौरा

Satish Kaushik Demise : मशूहर डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर सेलेब्स को बड़ा धक्का लगा है.

Satish Kaushik Demise
मशूहर डायरेक्टर और एक्टर सतिश कौशिक

By

Published : Mar 9, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 1:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और शानदार एक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. गुरुवार सुबह (9 मार्च) को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन गया. झकझोर देने वाली यह दुखद खबर सतीश कौशिक के खास मित्र और एक्टर अनुपम खेर ने दी. 7 मार्च को जमकर होली खेलने के दूसरे दिन जब सेलेब्स को पता चला कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिल्म जगत में सतीश कौशिक के निधन से गम का माहौल है और वे उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मनोज वाजपेयी

मनोज वाजपेयी ने सतीश कौशिक के निधन पर लिखा है, 'इस खबर को सुनकर शॉक्ड हूं, हमार से बढ़ी क्षति, आपको परिवार और दोस्तों के गहरी संवेदनाएं, सतीश भाई आपकी आत्मा को शांति मिले'.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट किया, 'सुबह उठी तो यह दुखद खबर मिली, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, आप बेहद अच्छे, दयालु और कामयाब एक्टर के साथ दिलखुश इंसान भी थे, इमरजेंसी में आपको साथ काम करके खुश हूं, ओम शांति.

मधुर भंडारकर

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'सतीश जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, वो हमेशा उर्जावान और लाइफ को सलीके से जीने वाले इंसान थे'.

फराह खान

मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'आपकी आत्मा को शांति मिले सतीश जी'.

किकू शारदा

द कपिल शर्मा शो फेम मशहूर कॉमेडियन किकू शारदा ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया है. किकू ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'ये बहुत शॉकिंग है, क्या इंसान थे आप और आपकी प्रतिभा, सर आपको याद किया जाता रहेगा, ओम शांति.

ये भी पढे़ं : Actor Satish Kaushik passes away : जानें कितनी ही बार सतीश कौशिक ने गोविंदा को अपने घर में पनाह दी, देखें फिल्मों की लिस्ट

Last Updated : Mar 9, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details