हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख ने 'पठान' बनकर फिल्म इंडस्ट्री में जो अपना राज दोबारा शुरू किया है, लगता है वो लंबा चलने वाला है. जी हां, आज 10 जुलाई को रिलीज हुए शाहरुख खान की हाई ऑक्टेन एक्शन अपकमिंग फिल्म 'जवान' के ट्रेलर ने यह बात साबित कर दी है. फिल्म के आए कच्चे ट्रेलर यानि प्रीव्यू ने उनके फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री को भी हिला डाला है. सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म से शाहरुख खान अपने बाल्ड रोल का डेब्यू करने जा रहे हैं. शाहरुख खान को फिल्म 'जवा'न में गंजा भी देखा जाएगा. 'जवान' के प्रीव्यू में शाहरुख खान बतौर गंजे मेट्रो में डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खैर बात करेंगे उन एक्टर्स की जो शाहरुख खान से पहले फिल्मों में गंजे के रोल में देखे जा चुके हैं.
संजय दत्त
ऋतिक रोशन स्टारर पिल्म फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त को कांचा-चीना नामक विलेन के किरदार में गंजे लुक में देख गया था. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी.
हैदर
यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा कि चॉकलेट लुक एक्टर शाहिद कपूर भी फिल्म में रोल के लिए गंजे हो चुके हैं. साल 2014 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर को गंजा देखा गया था. फिल्म में शाहिद ने शेक्सपियर के उपन्यास हैमलेट से लिए गए एक शख्स का किरदार निभाया था.
ये भी पढे़ं : WATCH : दिल्ली मेट्रो में गंजे होकर नाचे शाहरुख खान, वायरल वीडियो में 'किंग खान' को देख आप भी करने लगेंगे डांस |
आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भले ही 'गजनी' में भूलने वाले शख्स के रूप में बाल्ड लुक से हल्ला काट चुके हैं, लेकिन उनके फैंस इस फिल्म को कभी नहीं भूलेंगे. साल 2008 में आई फिल्म ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था.
अर्जुन रामपाल