दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK BALD LOOK : शाहरुख खान से पहले रोल के लिए टकले हो चुके हैं ये एक्टर्स, लिस्ट में है इन बड़े-बडे़ स्टार्स का नाम - SRK BALD LOOK

SRK BALD : शाहरुख खान पहली बार बड़े पर्दे पर टकले नजर आने वाले हैं. फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें शाहरुख खान का बाल्ड लुक देखा जा रहा है. जानेंगे शाहरुख खान से पहले कौन-कौन एक्टर बाल्ड लुक रोल कर चुके हैं.

SRK BALD
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 3:09 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख ने 'पठान' बनकर फिल्म इंडस्ट्री में जो अपना राज दोबारा शुरू किया है, लगता है वो लंबा चलने वाला है. जी हां, आज 10 जुलाई को रिलीज हुए शाहरुख खान की हाई ऑक्टेन एक्शन अपकमिंग फिल्म 'जवान' के ट्रेलर ने यह बात साबित कर दी है. फिल्म के आए कच्चे ट्रेलर यानि प्रीव्यू ने उनके फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री को भी हिला डाला है. सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म से शाहरुख खान अपने बाल्ड रोल का डेब्यू करने जा रहे हैं. शाहरुख खान को फिल्म 'जवा'न में गंजा भी देखा जाएगा. 'जवान' के प्रीव्यू में शाहरुख खान बतौर गंजे मेट्रो में डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खैर बात करेंगे उन एक्टर्स की जो शाहरुख खान से पहले फिल्मों में गंजे के रोल में देखे जा चुके हैं.

संजय दत्त

ऋतिक रोशन स्टारर पिल्म फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त को कांचा-चीना नामक विलेन के किरदार में गंजे लुक में देख गया था. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी.

संजय दत्त

हैदर

यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा कि चॉकलेट लुक एक्टर शाहिद कपूर भी फिल्म में रोल के लिए गंजे हो चुके हैं. साल 2014 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर को गंजा देखा गया था. फिल्म में शाहिद ने शेक्सपियर के उपन्यास हैमलेट से लिए गए एक शख्स का किरदार निभाया था.

शाहिद कपूर
ये भी पढे़ं : WATCH : दिल्ली मेट्रो में गंजे होकर नाचे शाहरुख खान, वायरल वीडियो में 'किंग खान' को देख आप भी करने लगेंगे डांस

आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भले ही 'गजनी' में भूलने वाले शख्स के रूप में बाल्ड लुक से हल्ला काट चुके हैं, लेकिन उनके फैंस इस फिल्म को कभी नहीं भूलेंगे. साल 2008 में आई फिल्म ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था.

आमिर खान

अर्जुन रामपाल

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'रा-वन' में अर्जुन रामपाल ने विलेन का रोल प्ले किया था और कई सीन में वह गंजे भी देखे गए थे. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने बनाया था.

अर्जुन रामपाल

रणवीर सिंह

फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह को गंजे लुक में देखा गया था. साल 2015 में आई दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म में रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार किया था.

रणवीर सिंह
ये भी पढे़ं : Jawan Prevue : फिल्म 'अपरिचित' का कॉपी निकला 'जवान' में शाहरुख का ये LOOK, ट्विटर पर प्रीव्यू को लेकर मचा हंगामा

अमिताभ बच्चन

बता दें, फिल्म 'पा' (2009) में अमिताभ बच्चन को एक भयानक बीमारी से ग्रसित एक बच्चे के रोल में गंजा देखा गया था. इस फिल्म में बिग बी के बाप का रोल उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने निभाया था.

अमिताभ बच्चन
ये भी पढे़ं : Jawan Prevue In PHOTOS : तस्वीरों में देखें 'जवान' का धमाकेदार प्रीव्यू, चौंका देंगे शाहरुख से दीपिका तक के ये Look , सोशल मीडिया पर भी मचा शोर

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी और मस्त कॉमेडी करने वाले एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म 'हाउसफुल 4' में हिट सॉन्ग बाला में गंजा देखा गया था.

अक्षय कुमार

आयुष्मान खुराना

साल 2019 में रिलीज हुई अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाला' में आयुष्मान खुराना ने लगभग एक गंजे आदमी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की शादी तो हो जाती है, लेकिन जब उनकी पत्नी को उनके गंजेपन के बारे में पता चलता है तो उनकी पत्नी तलाक ले लेती है.

आयुष्मान खुराना
ये भी पढे़ं : Jawan Prevue : 'जवान' में शाहरुख खान का है पाक से ये कनेक्शन?, कनपटी पर बने टैटू ने खोली 'किंग खान' की पूरी पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details