दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'फुकरा इंसान' संग 'टेंपटेशन आईलैंड इंडिया' में क्लेश मचाने आ रहे एल्विश यादव, बोले- अब करूंगा सिस्टम हैंग... - टेम्पटेशन आईलैंड इंडिया

Elvish Yadav in Temptation Island India: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक मल्हान टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में नजर आने वाले हैं. एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

Elvish Yadav abhishek malhan in temptation island india
एल्विश यादव अभिषेक मल्हान इन टेंपटेशन आईलैंड इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 4:25 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की जोड़ी अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव अब 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' में एंट्री करेंगे. वे रियलिटी शो में कुछ ड्रामा भी जोड़ेंगे. लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो, 'टेम्पटेशन आइलैंड' को अब इंडियन वर्जन मिल गया है. 'टेम्पटेशन आइलैंड' के सनसनीखेज डबल धमाके में, 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' के आगामी एपिसोड में 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की एंट्री होगी. बिग बॉस के घर में उनके यादगार टाइम के बाद यह किसी शो में उनकी पहली मौजूदगी होगी.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema अब लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो, 'टेम्पटेशन आइलैंड' के इंडियन वर्जन की स्ट्रीमिंग कर रहा है. यह शो दुनिया के सबसे बड़े डेटिंग रियलिटी शो में से एक है. अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का करिश्माई व्यक्तित्व शो के पहले से ही उत्साहित माहौल में एक और चिंगारी भरने के लिए तैयार है. वे आईलैंड पर रिश्तों की उभरती कहानी में नाटक, हंसी और आश्चर्य की एक नई लहर लाएंगे.

एल्विश ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा,'एक रियलिटी शो में व्लॉग करना मेरा सपना था; मैंने 'बिग बॉस' जीता था, लेकिन मैं वहां कुछ भी व्लॉग नहीं कर पाया. मुझे थोड़ी जलन महसूस हो रही है कि लड़कों को जीने का मौका मिल रहा है'. 8-10 लड़कियों के साथ; शायद अगर मुझे मौका मिले, तो मैं इसे जरूर आजमाउंगा. मुझे लगता है कि शो में कुछ नाटक के अलावा और भी बहुत कुछ है! हमें सच्चे प्यार, भावनाओं का सार देखने को मिलता है.

अभिषेक ने भी प्यार पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, 'अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं, पॉजीटिव माहौल बनाकर रखें और अपने पार्टनर को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करें. इसी के साथ दोनों के बीच विश्वास होना काफी जरूरी है. विश्वास किसी भी हैल्दी और सक्सेसफुल रिलेशन की नींव होती है. लोकप्रिय अभिनेत्री मौनी रॉय ने इस शो की होस्ट हैं. वहीं करण कुंद्रा इस शो को को-होस्ट कर रहे हैं. इसका प्रीमियर 3 नवंबर को रात 8 बजे JioCinema पर होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details