दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hrithik-Saba : काले-पीले आउटफिट में खूब जंची ऋतिक रोशन-सबा आजाद की जोड़ी, तस्वीरों पर लिखा 'Big Yellow Taxi' - Big Yello Taxi

Hrithik-Saba : ऋतिक रोशन और सबा आजाद की फुल ऑफ केमिस्ट्री वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है. इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन अपनी लेडी लव सबा आजाद संग खूब जंच रहे हैं.

Hrithik-Saba
ऋतिक रोशन और सबा आजाद

By

Published : Jun 16, 2023, 1:17 PM IST

मुंबई : ऋतिक रोशन और सबा आजाद अब अपने प्यार को और भी आगे ले जाने वाले हैं. क्योंकि सबा और ऋतिक रोशन ने पब्लिकली आकर बता दिया है कि कोई कुछ भी बोले उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऋतिक रोशन अपनी पहली शादी टूटने के बाद अब खुद के 12 साल से भी ज्यादा छोटी सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों शादी भी कर लेंगे. ऋतिक और सबा अपनी रिलेशनशिप को लेकर गंभीर हैं और अब दोनों अपने प्यार को जगजाहिर कर चुके हैं. कपल बार-बार सेलेब्स पार्टी में स्पॉट होता है कभी सोशल मीडिया पर एक-दूजे की तस्वीर शेयर करता रहता है.

अब सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ऋतिक और सबा की जोड़ी फैंस को बेहद खूबसूरत लग रही है. इन तस्वीरों में सबा ने पीली साड़ी पहनी है तो ऋतिक रोशन ऑल ब्लैक एथनिक लुक में भी हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सबा आजाद ने बड़ा मजेदार कैप्शन लिखा है. सबा ने लिखा है, बिग येलो टैक्सी'. बता दें, सबा ने ऐसा कैप्शन इसलिए दिया है क्योंकि टैक्सी का कलर कंट्रास्ट यही होता है.

बता दें, ऋतिक रोशन और सबा आजाद के इस मैचिंग कॉस्ट्यूम में बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मंधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग फंक्शन में देखा गया था. यहां ऋतिक और सबा ने अपने लुक से महफिल लूट ली थी और दोनों के चेहरे पर अपनी रिलेशनशिप को लेकर फुल कॉन्फिडेंस था. इस, वेडिंग के बाद इस चर्चित कपल को मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में खूबसूरत अंदाज में देखा गया था. यहां, ऋतिक सूट-बूट मे आए थे, वहीं सबा पिंक रंग के चमकदार सूट में पहुंची थीं.

ये भी पढे़ं : Hrithik Roshan : कड़ी में धूप में शर्टलेस होकर ऋतिक रोशन ने किया वर्कआउट, टोन्ड बॉडी देख फैंस के उड़े होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details