दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jackie Shroff : 'भारत या इंडिया' की बहस में जैकी श्रॉफ ने इस नाम पर लगाई मुहर, 'जग्गू दादा' को आया G20 की बैठक का बुलावा - डिनर

देश में G20 सम्मेलन होने जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया बनाम भारत की बहस छिड़ी हुई है. इस बीच जैकी श्रॉफ ने भी इंडिया बनाम भारत को लेकर खुद का रिएक्शन दिया है. जैकी श्रॉफ का रिएक्शन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

Jackie Shroff
जैकी श्रॉफ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: G20 की 18वीं समिट 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है. इस साल 2023 में भारत पहली बार जी-20 की मेजबानी करने जा रहा है, जिसकी तैयारी दिल्ली में धुम-धाम से की जा रही है. जी-20 को लेकर राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जी-20 को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय नेता शामिल होगे, जिसमें अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडन, ऋषि सुनक जैसे तमाम नेता शामिल हैं. बॉलीवुड के एक्टर जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ को भी जी-20 सम्मेलन के डिनर के लिए इनवाइट किया गया है.

क्या है जैकी श्रॉफ का रिएक्शन?

G20 के निमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह भारत लिखे जाने पर काफी बहस हो रही है. जैकी श्रॉफ को जी-20 शिखर सम्मेलन का निमंत्रण पत्र मिला है, जिसको लेकर जग्गू दादा ने भी खुद का रिएक्शन दिया है. जैकी श्रॉफ ने भारत विवाद पर कहा कि अगर भारत को भारत कहा जा रहा है, तो इसमें बुरा क्या है, हम नाम नहीं बदलेंगे भले ही बदल गया है. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैकी श्रॉफ भारत और इंडिया मुद्दें पर बात करते नजर आ रहे हैं.

क्या है विवाद?

बता दें कि जी-20 सम्मेलन के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम से भेजे गए है, जिसको लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिख रही है. इसका मतलब है कि सरकार संविधान से इंडिया शब्द को हटाना चाहती है.

ये भी पढ़े- दीया मिर्जा, जैकी श्रॉफ को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड
Last Updated : Sep 6, 2023, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details