दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रैपर बादशाह ने खरीदी लक्जरी कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग - रैपर बादशाह

रैपर बादशाह ने करोड़ों की लक्जरी कार खरीदी है. बादशाह ने फैंस संग यह खुशखबरी शेयर की है. बादशाह ने फैंस के लिए अपनी नई कार की एक झलक सोशल मीडिया पर छोड़ी है.

Badshah
रैपर बादशाह

By

Published : May 9, 2022, 5:30 PM IST

मुंबई :मशहूर रैपर बादशाह ने अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर एक बड़ी खुशखबरी साझा की है. दरअसल, बादशाह ने अपनी कारों का जखीरा बढ़ा लिया है. अब बादशाह ने ब्रांड न्यू लक्जरी कार खरीदी है. बादशाह की नई कार की कीमत करोड़ों में हैं. बादशाह ने इस कार के साथ अपनी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली है.

बादशाह ने अपने शानदार कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार शामिल की है. बता दें, बादशाह ने 1.23 करोड़ रुपये की एक ऑडी क्यू 8 खरीदी है. बादशाह ने इंस्टाग्राम पर कार की तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में, वह जैकेट और काली पैंट पहने अपनी नई कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे है.

रैपर बादशाह

बादशाह ने कार की खुशखबरी शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'गतिशील, स्पोर्टी, बहुमुखी, यह कार बिल्कुल मेरी तरह है, मैं हैशटैग ऑडीक्यू 8 के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हूं'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह ने कंगना रनौत की 'धाकड़' का गीत 'शीज ऑन फायर' गाया है. उन्होंने निकिता गांधी के साथ गाना गाया था. रजनीश घई द्वारा अभिनीत, 'धाकड़' में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं. यह 20 मई को रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :रश्मि देसाई ने डीप नेक ब्लू ड्रेस में दिखाया बोल्ड अवतार, फैंस बोले- गर्मी में तापमान बढ़ा दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details