मुंबई :मशहूर रैपर बादशाह ने अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर एक बड़ी खुशखबरी साझा की है. दरअसल, बादशाह ने अपनी कारों का जखीरा बढ़ा लिया है. अब बादशाह ने ब्रांड न्यू लक्जरी कार खरीदी है. बादशाह की नई कार की कीमत करोड़ों में हैं. बादशाह ने इस कार के साथ अपनी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली है.
बादशाह ने अपने शानदार कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार शामिल की है. बता दें, बादशाह ने 1.23 करोड़ रुपये की एक ऑडी क्यू 8 खरीदी है. बादशाह ने इंस्टाग्राम पर कार की तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में, वह जैकेट और काली पैंट पहने अपनी नई कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे है.
बादशाह ने कार की खुशखबरी शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'गतिशील, स्पोर्टी, बहुमुखी, यह कार बिल्कुल मेरी तरह है, मैं हैशटैग ऑडीक्यू 8 के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हूं'.