दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shamita Shetty : 'रॉकी और रानी..' के ट्रेलर में खुद का नाम सुन खुशी से उछलीं शमिता शेट्टी, अब दिया ऐसा रिएक्शन - शमिता शेट्टी और रणवीर सिंह

Shamita Shetty : 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शमिता शेट्टी के नाम का मेंशन हुआ है और अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना एक बार फिर रिएक्शन दिया है. पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम और फिर अब ट्विटर पर इस पर रिएक्शन दिया है.

Shamita Shetty
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'

By

Published : Jul 5, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 3:16 PM IST

हैदराबाद :करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. करण जौहर ने पहली बार अपनी फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को साथ में ला रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बीती 4 जुलाई को रिलीज हुआ था और अभी तक चर्चा में हैं. इस ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. वहीं, रणवीर सिंह ने ट्रेलर के एक सीन में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का जिक्र किया है. अब फिल्म में रणवीर सिंह के मुंह से अपना नाम सुनकर शमिता शेट्टी सातवें आसमान पर हैं. ट्रेलर देखने के बाद शमिता ने अपना रिएक्शन ट्विटर पर दर्ज कराया है.

खुद का नाम सुनकर कैसा रहा शमिता रिएक्शन

बता दें, ट्रेलर में अपना नाम सुनते ही शमिता ने ट्विटर पर उस क्लिप को शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है और यह कितना प्यारा है. बता दें, ट्रेलर में एक सीन में देखा जा रहा है कि अपने प्यार को पाने के लिए रॉकी (रणवीर) अपनी रानी (आलिया भट्ट) की बंगाली फैमिली में तीन महीने के लिए गये हैं और उन्हें अपनी हरकतों और दिनचर्या से इंप्रेस कर रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में रानी की बंगाली फैमिली में विधानसभा चुनाव में वोटिंग की बात चल रही होती है तो रॉकी बीच में बोल पड़ते हैं कि शमिता इस बेस्ट, पर अब वो नहीं है, इतने में रानी के परिवार का एक सदस्त से पूछता है कौन शमिता तो इस रॉकी बिग बॉस वाली शामिता का नाम लेते हैं.

बता दें, शमिता शेट्टी को बीते बिग बॉस सीजन में देखा था, जहां उनके अफेयर एक्टर राकेश बपट संग चल रहा था, शो से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढे़ं :RRPK Trailer OUT : 'रॉकी और रानी...' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने किया कमाल
Last Updated : Jul 5, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details