मुंबई:डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भारत की पहली बायो साइंस फिल्म है. जो कि 2020 और 2021 में फैले कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बनाई गई कोरोना वैक्सीन पर आधारित है. और इस वैक्सीन को बनाने में भारत का क्या रोल रहा इस बात पर भी फिल्म में प्रकाश डाला गया है. फिल्म का प्रोडक्शन पल्लवी जोशी ने किया है.
'द वैक्सीन वॉर' की स्पेशल स्क्रीनिंग
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें स्पेशल गेस्ट के तौर पर इंफोसिस की चेयरपर्सन और ऑथर सुधा मूर्ति को इनवाइट किया गया. जहां उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा,'एक वुमन के लिए ये बहुत कठीन है कि उसे सबकुछ संभालना होता है. घर के साथ ही उन्हें अपना करियर भी देखना होता है. और मैं हमेशा कहती हूं कि किसी भी सक्सेस फुल वुमन के पीछे एक understanding man होता है. वुमन को लाइफ में कुछ अचीव करने के लिए फैमिली सपोर्ट होना जरुरी है. हमारे पास काफी पोटेंशियल होता है किसी भी फील्ड में कुछ करने के लिए बस उसे पहचानने की जरुरत होती है. हमारी रियल वेल्थ हमारा कॉन्फिडेंस होता है'