दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर होगा 'जवान' से भी बड़ा धमाका, एटली बनाएंगे शाहरुख खान-थलापति विजय स्टारर फिल्म - शाहरुख एटली

Shah Rukh khan and Vijay Atlee Movie : जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एटली अब शाहरुख खान के साथ मिलकर एक और फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ सुपरस्टरा थलापति विजय होंगे.

Shah Rukh khan and Vijay Atlee Movie
शाहरुख खान थलापति विजय और एटली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 1:13 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान संग फिल्म 'जवान' से धमाका करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर एटली ने एक बार फिर फैंस को गुडन्यूज दी है. एटली अब शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार 'थलापति' विजय संग फिल्म ला रहे हैं. शाहरुख, विजय और एटली के फैंस के बीच यह गुडन्यूज तेजी से फैल रही है. अब कहा जा रहा है कि यह तिकड़ी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़ा धमाका करने जा रही है. एटली ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. एटली ने कहा है कि खुद शाहरुख खान और विजय ने उन्हें इसपर काम करने के लिए अप्रोच किया है.

साउथ के हिट डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल अरुण कुमार उर्फ एटली ने शाहरुख खान के साथ मिलकर 'जवान' बनाई थी. इस फिल्म ने शाहरुख खान को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है. फिल्म 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. शाहरुख खान के करियर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'जवान' ही है. पहली बार शाहरुख और एटली ने साथ में काम किया है. इससे पहले साल 2023 में ही सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.

अब एटली एक बार फिर शाहरुख खान के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं. एटली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विजय और शाहरुख खान ने साथ में काम करने की इच्छा जताई है और इस पर एटली ने काम भी शुरू कर दिया है. एटली ने बताया है कि स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है.

शाहरुख-विजय साथ में काम करने को राजी

एटली ने कहा, मैंने विजय अन्ना को कॉल किया और एक पार्टी में बुलाया था, उन्होंने कहा था कि वह आएंगे, वहीं, इस पार्टी में शाहरुख सर भी थे और जब विजय अन्ना आए थे उनकी बातचीत हुई और फिर मुझे कॉल किया, शाहरुख सर ने कहा कि अगर ऐसी कोई फिल्म है, जिसमें दो हीरो हो तो वह इसके लिए तैयार हैं, विजय अन्ना ने भी हां कहा और मैंने स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है.

अब देखना होगा कि क्या एटली एक बार फिर शाहरुख खान के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस को हिला पाएंगे या नहीं. इस पर भी नजर है कि शाहरुख और विजय जब पर्दे पर साथ में होंगे तो किसका रोल ज्यादा अहम होगा, क्योंकि दोनों ही अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं.

ये भी पढे़ं : SRK: जवान के प्री-रिलीज इवेंट में शाहरुख ने छुए थे डायरेक्टर एटली की मां के पैर, वायरल वीडियो पर फैंस बोले- ये है रियल 'बादशाह'
Last Updated : Nov 14, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details