मुंबई: साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) और उनकी पत्नी प्रिया (Priya) जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. जवान फिल्म के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि हम प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने पत्नी के साथ की तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कहा कि 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर करने के तुरंत (Atlee Wife Priya Mohan Pregnant) बाद फैंस और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने उनकी पोस्ट को शुभकामनाओं से भर दिया. वर्तमान में एटली शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एटली और प्रिया ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 9 नवंबर 2014 को शादी कर ली थी.